Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में सीएम कौन? शिंदे सेना ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जताया हक, जानें- क्या कहा?
Eknath Shinde की शिवसेना ने सीएम पद पर हक जताया है. पार्टी सांसद नरेश म्हस्के बड़ा बयान दिया है.
![Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में सीएम कौन? शिंदे सेना ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जताया हक, जानें- क्या कहा? Maharashtra Elections 2024 Who will CM in Maharashtra Shinde Sena claimed the post of Chief Minister Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में सीएम कौन? शिंदे सेना ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जताया हक, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/05f246c5d9868d8536391ee5a042964a1731907511029367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति आगे है. रुझानों में बीजेपी नीत अलायंसस को 223, कांग्रेस नीत एमवीए को 54 और अन्य 11 सीटों पर आगे है.
ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि सीएम कौन सी पार्टी से होगा. इस सवाल पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस पर फैसला तीनों दलों की बैठक में होगा. वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा है कि "मुख्यमंत्री का निर्णय तो महायुति लेगी लेकिन मुझे लगता है कि मेरे नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री होना चाहिए.'
इसके अलावा शिवसेना नेता नरेश म्हास्के ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार ने महायुति पर अपना विश्वास व्यक्त किया है. जनता देख रही है कि आज उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ क्या हो रहा है. जनता ने बता दिया है कि एकनाथ शिंदे ही बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. जनता ने अपने वोटों के ज़रिए संजय राउत के मुंह पर चप्पल मारी है. मैं शिवसेना का कार्यकर्ता हूँ और मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री होना चाहिए."
फडणवीस एवं अजित पवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आगे
बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आगे हैं. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले साकोली निर्वाचन क्षेत्र से मामूली अंतर से आगे हैं तथा शिवसेना (यूबीटी) नेता और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस के विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट संगमनेर में पीछे हैं जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण विधानसभा सीट पर पीछे हैं.
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीट पर, शिवसेना ने 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे. विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसे दलों ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)