ABP CVoter Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में वोट शेयर में कौन अव्वल? एग्जिट पोल में किसकी खिसकी सियासी जमीन?
ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. चुनाव नतीजों से पहले एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल ने वोट शेयर को लेकर चौंका देने वाले आंकड़े दिए हैं.
ABP Cvoter Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में 2024 का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई 2024 के बीच पांच चरणों में हुआ. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की 48 सीटें हैं. वोटों की गिनती आज से ठीक तीन बाद 4 जून को होगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया है.
किसे कितना वोट शेयर?
एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन का वोट शेयर 44 फीसदी है वहीं NDA गठबंधन का वोट शेयर 45 फीसदी है. अन्य की अगर बात करें तो अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ नजर आ रहा है.
महाराष्ट्र में चुनावी लड़ाई दो दलों के बीच है. एक महायुति गठबंधन है दूसरा गठबंधन महाविकास अघाड़ी का है. महायुति गठबंधन में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना एकसाथ है. वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शरद गुट की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की एनसीपी और कांग्रेस एकसाथ चुनाव लड़ रही है.
किस पार्टी ने कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव?
महायुति गठबंधन में महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बीजेपी 28 सीटों पर, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना 15 सीटों पर, अजित पवार की एनसीपी चार सीटों पर और राष्ट्रीय समाज पक्ष 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं अब अगर महाविकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना 21 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर, और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में चुनाव के नतीजों में किसको बढ़त मिलती है और किसको झटका लगता है ये तो 4 जून को ही साफ हो पायेगा.
यहां बता दें, महाराष्ट्र में अन्य पार्टियां भी हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत को आजमाया है. जैसे की ओवैसी की पार्टी AIMIM, वंचित बहुजन आघाड़ी, स्वाभिमानी पक्ष और बहुजन समाज पार्टी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यूपी के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें हैं.
यहां बता दें, चुनाव के नतीजे तो आज से ठीक तीन दिन बाद आएंगे, लेकिन सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी गठबंधन दोनों का ये दावा है कि उसकी सरकार बनेगी. अब किसके खाते में कितनी सीटें आती है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.
Disclaimer: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: 'मैं कहूंगा कि पूरे देश की...', पीएम पद के लिए राहुल गांधी के चेहरे पर संजय राउत का बड़ा बयान