ABP CVoter Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में खेल! एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में MVA ने बढ़ाई टेंशन, जानें NDA का हाल
ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. इस बीच ABP न्यूज़ के एग्जिट पोल में जानिए किस पार्टी ने बढ़त बनाई है और किसको झटका लग रहा है.
Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा का चुनाव पांच चरणों में खत्म हो चुका है. आज से ठीक तीन दिन बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. ऐसे में महाराष्ट्र में किसका जादू चलेगा इसे लेकर ABP सी-वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के अनुसार महाविकास अघाड़ी (इंडिया गठबंधन) को 23 से 25 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं महायुति गठबंधन (NDA) को 22 से 26 सीटों मिलने का अनुमान है.
वोट शेयर की अगर बात करें तो इंडिया' गठबंधन के खाते में 44 फीसदी वोट शेयर, NDA को 45 फीसदी वोट शेयर और अन्य की अगर बात करें तो अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ नजर आ रहा है.
महाराष्ट्र में पांच चरणों में वोट डाले गए. महाराष्ट्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को भी 11 सीटों पर और अंतिम चरण यानी पांचवें चरण में 20 मई को 13 सीटों पर वोट डाले गए.
महाराष्ट्र की वो सीट जिसपर सभी की रहेगी नजर?
नागपुर, चंद्रपुर, अकोला, अमरावती, नांदेड़, बारामती, उस्मानाबाद, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, अहमदनगर, बीड, नासिक, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण VIP सीट है.
महाराष्ट्र में इन प्रत्याशियों पर रहेगी सबकी नजर
पीयूष गोयल, अरविंद सावंत, वर्षा गायकवाड़, राजन बाबूराव विचारे, डॉ. श्रीकांत शिंदे, दानवे रावसाहेब दादाराव, पंकजा मुंडे, सुजय विखे-पाटिल, नितिन गडकरी, सुप्रिया सुले, अनूप धोत्रे, उदयनराजे भोसले, नवनीत राणा, सुधीर मुनगंटीवार और सुनेत्रा पवार है.
महाराष्ट्र की इन सीटों पर दिलचस्प मुकाबला
मुंबई उत्तर, मुंबई दक्षिण-मध्य, नागपुर, नासिक, बारामती और बीड
Disclaimer: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: Pune Porsche Accident: 'मैंने कॉल किया था और...', MLA सुनील टिंगरे पर लगे आरोपों पर क्या कुछ बोले अजित पवार?