Maharashtra News: महाराष्ट्र में कौन बनेगी बड़ी पार्टी और किसके मिलेगी पटखनी? अंतिम चरण के मतदान के बाद आज (1 जून) की शाम से आ रहे एग्जिट पोल के नतीजों ने तस्वीर साफ कर दी है. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए (NDA) को नुकसान दिख रहा है. इस बीच न्यूज 18 का भी एग्जिट पोल सामने आया है जिसमें एनडीए नुकसान में तो दिख रही है लेकिन इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) 15-18 सीटों के बीच सिमटती दिख रही है. विस्तार से जानते हैं एग्जिट पोल के नतीजे...


बीजेपी ने देश में '400 पार' का नारा दिया तो महाराष्ट्र में दावा किया है कि उसे 45 से ज्यादा सीटें मिलेंगी लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े बहुत उत्साहित करने वाले नहीं हैं. न्यूज 18 के सर्वे बताते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए यहां 32 से 35 सीटें जीत सकती हैं जबकि पिछले चुनाव में इसने 41 सीटें जीती थीं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 15 से 18 सीटें मिल सकती हैं जो कि 2019 के चुनाव की तुलना में आंकड़ों में सुधार करती दिख रही है. 


अपने आंकड़े सुधारते दिख रही कांग्रेस


पार्टी के आधार पर आंकड़ों को देखें तो सर्वे बताता है कि बीजेपी को 20-23 सीटें मिल सकती हैं, बीजेपी ने पिछले चुनाव में 23 सीटें जीती थीं और 18 सीटें अविभाजित शिवसेना को मिली थीं. वहीं, इंडिया गठबंधन की घटक कांग्रेस को 6 से 9 सीटें मिल सकती हैं जो कि यहां की 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.  पिछले चुनाव में यह केवल एक सीट जीत पाई थी.


एनडीए के तहत बीजेपी 28, एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना 15, अजित पवार की एनसीपी 4 और राष्ट्रीय समाज पक्ष एक सीट पर चुनाव लड़ा है. इंडिया गठबंधन से उद्धव ठाकरे की पार्टी ने 21, कांग्रेस ने 17 और शरद पवार की पार्टी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा है. महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान कराए गए हैं. महाराष्ट्र में इस बार मतदान में थोड़ा सुधार हुआ है और यहां 61.33 प्रतिशत वोट पड़े हैं. चुनाव का नतीजा देश की बाकी सीटों के साथ 4 जून को आएगा.


ये भी पढ़ेंABP CVoter Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में खेल! एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में MVA ने बढ़ाई टेंशन, जानें NDA का हाल