Lok Sabha Elections Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. पोल डायरी (Poll Diary) की ओर से जारी एग्जिट पोल 2024 के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी को यहां 13-18 सीटों पर बढ़ मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी ने यहां 28 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं, एनडीए के सहयोगियों को यहां 10 से 12 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. राज्य में बीजेपी के सहयोगियों ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा है.
वहीं, इस एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को 21-26 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 7-10 सीटों पर बढ़त मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस के सहयोगियों को 14-16 सीटों पर बढ़त मिलने का अनुमान है.
एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी का वोट शेयर 27.14 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी के सहयोगियों का वोट शेयर 21 फीसदी से कुछ ऊपर रह सकता है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस का वोट शेयर 17.41 फीसदी रह सकता है. वहीं, कांग्रेस के सहयोगी दलों 26.56 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.
महाराष्ट्र में पार्टियों का वोट शेयर? (पोल डायरी)
NDA- 48.23 फीसदी
BJP- 27.14 फीसदी
BJP Alliance- 21.09 फीसदी
NCP (अजित पवार)- 3.92 फीसदी
INDIA- 43.97 फीसदी
Congress- 17.41 फीसदी
Cong Alliance- 26.56 फीसदी
शिवसेना (UBT)- 17.78 फीसदी
NCP (शरदचंद्र पवार)- 6.89 फीसदी
BVA- 5.18 फीसदी
किस पार्टी को कितनी सीटों पर बढ़त (पोल डायरी)
पार्टी चुनाव लड़ा प्रोजेक्शन
बीजेपी 28 13-18
बीजेपी अलायंस 20 10-12
कांग्रेस 17 7-10
कांग्रेस अलायंस 31 14-16