Maharashtra Lok Sabha Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक जून को अलग-अलग न्यूज चैनलों की ओर से एग्जिट पोल आने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "हम किसी एग्जिट पोल पर सवाल नहीं उठाना चाहते. न ही उन्हें निराश करना चाहते हैं. उन्हें 3 से 4 दिन तक मौज-मस्ती करने दीजिए. नतीजे सबको चौंका देंगे." 


उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीत रहा है. महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और एनडीए कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. शिवसेना राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.






'बीजेपी का सूपड़ा होगा साफ'


शिवसेना नेता आनंद दुबे का आरोप है कि मीडिया हाउसेज बीजेपी के गुण गाने में लगे हैं. खासकर महाराष्ट्र के एग्जिट पोलों को लेकर. महाराष्ट्र में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है. कोई भी सर्वे बीजेपी या एनडीए की बढ़त नहीं दिखा रहे. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की धूम है. मशाल सबसे ज्यादा गेन कर रही है. कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार की पार्टी भी गेन कर रही हैं. इस बार बीजेपी वाले विपक्ष में बैठेंगे, इसलिए वो बौखलाए हुए हैं. हम उनकी बौखलाहट पर पानी नहीं फेरना चाहते. 


'चार जून का इंतजार कीजिए'


उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह इंडिया गठबंधन की पार्टियों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगा रहे हैं. पीएम मोदी किस मुंह से इस तरह की बात करते हैं. उन्हें अनुप्रिया पटेल, ओपी राजभर, जीतनराम मांझी, पारस पासवान परिवारवादी नहीं दिखाई देते हैं. दादा अजित पवार, हिमंत बिस्वा सरमा और शुवेंदु अधिकारी भ्रष्ट नजर नहीं आते. पीएम मोदी को ध्यान करने की आवश्यकता है. चार जून के बाद इंडिया गठबंधन उत्साहित होगा और बीजेपी वाले निरुत्साहित होंगे. 


ABP Cvoter Exit Poll 2024: शरद पवार या अजित पवार...चाचा-भतीजा में कौन किस पर भारी? एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा