Sanjay Nirupam targeted Nana Patole: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर एकनाथ शिंदे ृगुट की शिवसेना की ओर से संजय निरुपम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर निशाना साधा है. उन्होंने नाना पटोले के दावों पर कहा, 'मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ही ऐसा दावा कर सकता है. मुझे तरस उन नेताओं पर भी आ रहा है जो जूम मीटिंग में इस बड़बोलेपन पर हंस भी नहीं पाए होंगे.'


इससे पहले एग्जिट पोल पर संजय निरुपम ने कहा था कि 4 जून को क्या होगा, यह एग्जिट पोल से पता नहीं चल सकता. मेरा मानना ​​है कि महाराष्ट्र में एनडीए लगभग उतने ही वोट जीतेगी, जितने पिछली बार जीती थी और उसे निश्चित रूप से कोई नुकसान नहीं होने वाला है. 






नाना पटोले ने क्या कहा था?


महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल सामने आने के बाद बड़ा दावा करते कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी अकेले दम पर 16 सीटें जीतेगी. उन्होंने आगे कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन कुल 48 लोकसभा सीटों में से 38 से 40 सीट जीतेगा. महाराष्ट्र में इस बार BJP के खिलाफ प्रदेश की जनता लोकसभा चुनावों लड़ रही थी.


एग्जिट पोल 2024 में क्या है?
 दरअसल, एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन ने NDA को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस बार 'इंडिया' गठबंधन को 22 से 25 सीटें मिलने की संभावना है. एनडीए को 22 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर के लिहाज से महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी, एनडीए को 45 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.


इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में एनडीए का लोकसभा की कुल 543 लोकसभा सीटों में से 371 से 401 सीटें जीत आ अनुमान है. इस एग्जिट पोल में अकेले बीजेपी को 319 से 338 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को 109 से 139 सीटें मिल सकती हैं, जबकि निर्दलीय और अन्य को 28 से 38 सीटें मिल सकती हैं.


शरद पवार से लड़ाई के बीच अब नए मिशन में जुटे अजित पवार, जानें क्या है गदगद होने की वजह?