Maharashtra Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव का मैरॉथन एक जून को आखिरी चरण के मतदान के साथ खत्म हो गया है. वोटिंग खत्म होते ही अलग-अलग एजेंसी और न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन नतीजों में महाराष्ट्र में बड़ा खेल होता दिख रहा है. महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी शरद पवार गुट में टूट के बाद दोनों पार्टियों को जनता का मिला है. 


एबीबी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में एनडीए यानी महायुति को 22 से 26 सीटें और "इंडिया" गठबंधन यानी महाविकास आघाड़ी को 23 से 25 सीटें हासिल हो सकती है. एग्जिट पोल में अन्य को कोई सीट नहीं दी गई है. एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 9 सीटें मिलेंगी. इस बार उद्धव ठाकरे ने 21 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई. जबकि एनसीपी शरद पवार ग्रुप को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. एनसीपी शरद पवार ग्रुप ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था.


किसे कितनी सीटें मिलेंगी?


महायुति


बीजेपी: 17
एकनाथ शिंदे ग्रुप : 6
अजित पवार ग्रुप: 1


महाविकास अघाड़ी


उद्धव ठाकरे ग्रुप : 9
कांग्रेस: ​​8
शरद पवार ग्रुप: 6
अन्य: 1


किसने कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा?


महायुति


बीजेपी- 28
एकनाथ शिंदे- 15
अजित पवार - 4
महादेव जानकर-1


महाविकास अघाड़ी


उद्धव ठाकरे- 21
कांग्रेस- 17
शरद पवार - 10


क्यों पड़ी पार्टी में टूट
गौरतलब है कि दो साल पहले ही उद्धव ठाकरे एनडीए से अलग होकर यूपीए में शामिल हुए थे. उसके बाद पार्टी भी टूट गई थी और सिंबल भी चला गया था. इसके बाद प्रदेश में उद्धव ठाकरे ने जोरदार प्रचार किया. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, राज्य में उद्धव ठाकरे की सभाएं सबसे ज्यादा असरदार रही हैं. अनुमान यह भी है कि इसका फायदा उन्हें नतीजों में देखने को मिलेगा. ऐसा लगता है कि प्रतिष्ठा की लड़ाई में ठाकरे ने औसत काम किया है. वहीं अजित पवार के सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने के साथ ही एनसीपी में भी टूट पड़ गई थी. 


बता दें महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. यहां मुख्य मुकाबला महायुति (बीजेपी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और महाविकास आघाडी (कांग्रेस , शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार) के बीच है. इसके अलावा महायुति में राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) के साथ महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) भी है. मनसे चुनाव नहीं लड़ी है, लेकिन आरएसपी के प्रमुख महादेव जानकर परभणी से लड़े हैं. 


2019 के आंकड़े
वहीं महाराष्ट्र में जो अन्य पार्टियां चुनाव लड़ी हैं, उनमें प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी और बहुजन विकास आघाड़ी के साथ असुदद्दीन ओवैसी की AIMIM शामिल है. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने राज्य में 41 सीटें जीती थी. बीजेपी को 23 और शिवसेना को 18 सीटें मिली थी. जबकि एनसीपी ने 4 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती यानी यूपीए ने 5 सीटें जीती थी. जबकि एमआईएम-वंचित ने 1 सीट, निर्दलीय ने 1 सीट जीती थी.



ये भी पढ़ेंABP CVoter Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में खेल! एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में MVA ने बढ़ाई टेंशन, जानें NDA का हाल