Maharashtra Lok Sabha Election Exit Poll 2024: देश में कल पिछले डेढ़ महीने से चल रही लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हुई. चुनाव खत्म के बाद कई संस्थानों ने एग्जिट पोल में ये बताया कि देश में किसकी सरकार बन सकती है. एबीपी सी-वोटर, टुडेज चाणक्य और रिपब्लिक भारत-मैट्रिज समेत कई चैनलों में अपने-अपने एग्जिट पोल में महाराष्ट्र के लिए चौंका देने वाले आंकड़े दिए.


देश के सबसे बड़े और भरोसेमंद एग्जिट पोल एबीपी-सीवोटर के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और NDA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. सीटों के लिहाज से 'इंडिया' गठबंधन ने एनडीए को बड़ा झटका दिया है.


एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को कुल 48 सीटों में से 22 से 26 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि 'इंडिया' गठबंधन को 23 से 25 सीटें मिलने की संभावना है.


न्यूज18 के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 32 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि 'इंडिया' गठबंधन को 15 से 18 सीटें मिलने की संभावना है.


टुडेज चाणक्य ने महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को 33 सीटें और 'इंडिया' गठबंधन को 15 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है.


रिपब्लिक भारत-मैट्रिज एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन 30 से 36 सीटें जीतेगा, जबकि 'इंडिया' गठबंधन को 48 सीटों में से 13 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है.


रिपब्लिक पीएमएआरक्यू एग्जिट पोल का अनुमान है कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन 29 सीटें जीतेगा, जबकि महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 19 सीटें मिलने का अनुमान है.


किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?


टुडेज चाणक्य के अनुसार NDA को 33 सीटें, MVA को 15 सीटें
न्यूज़18 के अनुसार NDA को 32 सीटें, MVA को 15-18 सीटें
एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 22-26 सीटें, MVA को 23-25 सीटें
रिपब्लिक पीएमएआरक्यू के अनुसार NDA को 29 सीटें और 'इंडिया' गठबंधन को 19 सीटें
रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के अनुसार NDA को 30-36 सीटें, MVA को 13-19 सीटें मिलने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें: Pune Porsche Accident: 'मैंने कॉल किया था और...', MLA सुनील टिंगरे पर लगे आरोपों पर क्या कुछ बोले अजित पवार?