(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Exit Poll Result 2024 Live: महाराष्ट्र में आ गया एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल, जानें MVA या NDA किसकी बढ़ी टेंशन?
ABP Cvoter Maharashtra Exit Poll Result 2024 Live: ये चुनाव शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के लिए अहम है. तीनों दलों को झटकों का सामना करना पड़ा. बीजेपी के साथ नए सहयोगी आए, जिससे सियासी बदलाव हुआ.
LIVE
Background
Exit Poll Result 2024 Live: महाराष्ट्र में लोकसभा की सीटों के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद 4 जून का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन इससे पहले शनिवार को आने वाले एग्जिट पोल पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. ये सीटें किसी भी गठबंधन या दल के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं.
मुंबई में लोकसभा की छह सीटों हैं, यहां के नतीजों का भी सभी को इंतजार है. महाराष्ट्र में इस बार का लोकसभा चुनाव खास है. बीजेपी ने नए सहयोगी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इसके बाद ये पहला लोकसभा चुनाव हुआ. कांग्रेस के कई नेता साथ छोड़कर चले गए. शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी टूट गई. ऐसे में सभी दलों के लिए ये चुनाव कहीं न कहीं साख का सवाल बन गया.
महाराष्ट्र में कई ऐसी सीटें हैं जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और वर्षा गायकवाड जैसे नेता इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
महाराष्ट्र की 48 सीटों पर पांच चरणों में चुनाव हुए. अमरावती सीट से बतौर निर्दलीय जीतीं नवनीत राणा इस बार बीजेपी की टिकट पर मैदान में उतरीं. प्रकाश आंबेडर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी भी कई सीटों पर चुनावी रण में है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार दिए.
बारामती सीट की भी खासी चर्चा है. यहां से सुनेत्रा पवार मैदान में हैं जो सुप्रिया सुले की भाभी हैं. इस सीट पर क्या होगा ये तो नतीजों के दिन ही पता चलेगा. अजित पवार जहां इस सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं शरद पवार की पार्टी का कहना है कि लोग जानते हैं कि उनके लिए किसने काम किया है.
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र एग्जिट पोल पर किरीट सोमैया का बड़ा बयान
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "उद्धव (ठाकरे) अब आपका क्या होगा? अब 'इंडिया' से कौन जाएगा, पीएम मोदी या ठाकरे? महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. अब लोकसभा चुनाव के 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव और 8 महीने बाद मुंबई महानगरपालिका चुनाव... पीएम मोदी महाराष्ट्र में जीत की हैट्रिक लगाएंगे."
#WATCH | On Lok Sabha exit polls, BJP leader Kirit Somaiya says, " ...Now nobody can stop India...Uddhav (Thackeray) what will happen to you now? Now, who will go out of India, PM Modi or Thackeray? People of Maharashtra have once again expressed their trust in PM Modi...now Lok… pic.twitter.com/ASxm3HQrXF
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में MVA को कितनी सीटें मिलेंगी? उद्धव गुट ने किया ये दावा
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 28-32 सीटें जीतने जा रही है. हमें लगता है कि एनडीए को यहां 16-20 सीटें मिलेंगी."
Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र के एग्जिट पोल पर शिंदे गुट की शिवसेना क्या बोली?
महाराष्ट्र के एग्जिट पोल पर एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, "4 जून को क्या होगा, यह एग्जिट पोल से पता नहीं चल सकता. मेरा मानना है कि महाराष्ट्र में एनडीए लगभग उतने ही वोट जीतेगी, जितने पिछली बार जीती थी और उसे निश्चित रूप से कोई नुकसान नहीं होगा."
Maharashtra Exit Poll Result 2024 Live: एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया कि "इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी." महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी एकसाथ चुनाव लड़ रही है. चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे.
#WATCH | On exit polls, Maharashtra Congress leader Nana Patole says, "INDIA alliance will get more than 300 seats..." pic.twitter.com/etPWFzj37U
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Maharashtra Exit Poll Result 2024 Live: महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के आंकड़ों में किसको बढ़त और किसको झटका?
देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज शनिवार को सातवें चरण में खत्म हुई. अब इसके नतीजे 4 जून को आयंगे. इस बीच एग्जिट पोल 2024 के आंकड़ों को लेकर हर कोई उत्सुक है. TV9-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी को बढ़त मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार 48 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार के जितने की संभावना है. वहीं अनुमान है कि 22 सीटों पर महायुति के उम्मीदवार जीतेंगे.