Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Exit Polls Results: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. शाम को 6 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा. उसके बाद प्रदेश के लोग एग्जिट पोल का रिजल्ट जानना चाहेंगे. वैसे भी महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है, जिसके चलते लोगों में अंतिम रिजल्ट आने से पहले उसके हर पल के रुझान के बारे में जानने की बड़े पैमाने पर उत्सुकता है. ऐसे में अहम सवाल यह है कि लोग महाराष्ट्र चुनाव का का एग्जिट पोल परिणाम कहां देखें?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में इस बार मुख्य मुकाबला महायुति में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और अजीत पवार की एनसीपी और महाविकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी के बीच है. एमवीए जहां बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए अंतिम समय तक जोर आजमाइश में जुटी रही, वहीं, बीजेपी की कोशिश यही रही कि महायुति के पक्ष में माहौल नहीं बनने दें.
दरअसल, प्रदेश की 288 सीटों के कुल 4136 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आज रहे हैं. इनमें 3771 पुरुष, 363 महिला और दो अन्य लिंग के प्रत्याशी शामिल हैं. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा. मतदान पूरा होने के ठीक बाद करीब साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.
दरअसल, साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए ने महाराष्ट्र की 161 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को 44 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 54 सीटें मिली थीं. 29 सीटें अन्य को मिली थीं. इसमें 16 सीटें छोटे दलों को मिली थीं. 13 सीटों पर निर्दलीय जीते थे. सीएम पद पर मतभेद होने की वजह से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूट गई थी. शिवसेना के नेतृत्व में एमवीए की सरकार बनी थी.
महाराष्ट्र में इस बार शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं. इनमें छह सबसे बड़ी पार्टियां दो गठबंधनों का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ रही हैं. इस बार एमवीए से कांग्रेस सबसे ज्यादा 101 सीटों पर तो महायुति से बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
यहां देखें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का सटीक एग्जिट पोल
1. फेसबुक पर एग्जिट पोल से जुड़ी कवरेज यहां देखें- https://www.facebook.com/abpnews/
2. वेबसाइट पर एग्जिट पोल से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.abplive.com/states/maharashtra/amp
3. Youtube पर यहां देखें एग्जिट पोल- https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच नवनीत राणा का बड़ा दावा, बताया किस पार्टी का होगा अगला CM