Maharashtra News: महाराष्ट्र के वसई में इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुआ धमाका, हादसे में 7 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
Vasai News: बच्चा इस धमाके की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे की पहचान शब्बीर शाहनवाज के रूप में हुई है.
Vasai News: मुंबई (Mumbai) से सटे वसई (Vasai) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. वसई में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में चार्जिंग करते समय धमाका हुआ जिसकी चपेट में आने से एक 7 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे का नाम शब्बीर शाहनवाज बताया जा रहा है. बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हर दिन कहीं न कहीं से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की बात सामने आती रहती है.
हाल ही में तमिलनाडु में हुआ था ऐसा ही हादसा
चार-पांच दिन पहले तमिलनाडु के थिरुनेलवेली में में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जहां चार्जिंग के दौरान अचानक ई-बाइक में आग लग गई थी. हालांकि इस मामले में में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. शख्स ने 8 महीने पहले ही वह बाइक खरीदी थी. इलेक्ट्रिक वाहनों में अचानक आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं.
बड़ी बात ये हैं कि ये आग किसी एक ई-वाहन निर्माता कंपनी के वाहनों में नहीं लग रही है. आग लगने के मामले ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, ओकिनावा ऑटोटेक, प्योर ईवी, बूम मोटर्स जैसी जानी-मानी कंपनियों के वाहन में देखने को मिले हैं.
लोगों के दिमाग में उठ रहे सुरक्षा को लेकर सवाल
एक तरफ जहां मोदी सरकार पूरे देश में ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ई-वाहनों को लेकर एक विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रही है, वहीं दूसरी तरह इस तरह की घटनाओं ने ई-वाहन खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के दिमाग में सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिये हैं.
26 मार्च को पुणे में भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी. बार-बार इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद सरकार को भी इन घटनाओं की जांच के लिए एक पैनल बनाने पर मजबूर होना पड़ा. तमाम ई-वाहन निर्माता कंपनियों को जल्द से जल्द इन घटनाओं को रोकना होगा, अन्यथा यह ई-वाहन इंडस्ट्री के लिए काफी महंगा पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: