Maharashtra: मुंबई के जाने माने वकील काशिफ खान देशमुख पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Maharashtra Rape News: कोल्हापुर की एक महिला ने नवी मुंबई के जाने माने वकील काशिफ खान देशमुख पर रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर की एक महिला से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में नवी मुंबई पुलिस ने एक जाने-माने वकील को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि महिला ने 27 जुलाई को रबाले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2024 की शुरुआत में एक सुनसान जगह पर कार में उसका रेप किया गया था.
उन्होंने बताया कि वकील पर भारतीय दंड संहिता के तहत रेप, अप्राकृतिक यौन संबंध, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी वकील काशिफ खान देशमुख उसकी मां के तलाक के मामले को देख रहा था. इस दौरान वकील को पता चला कि नवी मुंबई के एक प्रसिद्ध राजनेता के साथ शिकायतकर्ता की जान पहचान है.
क्या है पूरा मामला?
इसके बाद आरोपी वकील जनवरी महीने में अपनी कार से रबाले आया था और उसे कार में मिलने के लिए कहा था. वह उसे सेक्टर 10, ऐरोली में एक सुनसान जगह पर ले गया, उसे नशीला पेय पिलाया और कथित तौर पर उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसने दावा किया कि उसने जासूसी कैमरे में इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया है और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने फरवरी के महीने में अंबोली पुलिस में राजनेता के खिलाफ झूठा रेप का मामला दर्ज करने के लिए उसे मजबूर किया.
सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि वकील ने रेप के मामले का इस्तेमाल करके राजनेता से 2.70 करोड़ रुपये की उगाही की. इसके बाद वकील ने शिकायतकर्ता से उगाही गई राशि का आधा हिस्सा देने का वादा किया और उसे सांताक्रूज में अपने आवास पर मिलने के लिए कहा. इसके बाद उसने मार्च के महीने में फिर से उसके साथ कथित तौर पर रेप किया.
पुलिस उपायुक्त (जोन I) पंकज दहाणे ने कहा, "हमने शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है."