Maharashtra Farmers Protest: महाराष्ट्र में किसानों का विरोध तेज, सीएम शिंदे और फडणवीस आज करेंगे मुलाकात
Maharashtra Farmers March Update: महाराष्ट्र में किसानों का जत्था अब ठाणे पहुंच चुका है. बता दें महाराष्ट्र के किसान नासिक से मुंबई तक लंबा पैदल मार्च निकाल रहे हैं.
Maharashtra Farmers March: किसान प्याज की कीमतों, कर्ज माफ करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर किसान मुंबई जा रहे हैं. किसानों का जत्था अब ठाणे पहुंच गया है. महाराष्ट्र में चल रहे किसानों के विरोध के बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गुरुवार को मंत्रालय में दोपहर 3 बजे किसानों के प्रतिनिधियों से मिलने की संभावना है. इस बीच, 15 मार्च को, राज्य के मंत्री दादा भुसे और अतुल सावे ने अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और बातचीत की. सरकार के सामने अपनी मांगों को रखने की कोशिश में किसान नासिक से मुंबई तक लंबा पैदल मार्च निकाल रहे हैं.
क्या बोले मंत्री दादा भुसे?
मीडिया से बात करते हुए बंदरगाह और खान मंत्री राज्य मंत्री दादा भुसे ने कहा कि सभी 14 मुद्दों पर चर्चा हुई जिन्हें किसानों ने हरी झंडी दिखाई है. "हमने उनके पदों को स्वीकार किया और उनकी कई मांगों पर सहमति व्यक्त की. हमने उनके साथ विस्तृत चर्चा की. हमने सीपीआई और प्रदर्शनकारी किसानों से मंत्रालय में सीएम और डिप्टी सीएम से मिलने का अनुरोध किया. वे मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से मिलने के लिए सहमत हुए."
मंत्री अतुल सावे का दावा
किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद, राज्य के मंत्री अतुल सावे ने दावा किया कि 40-50 फीसदी मुद्दों का समाधान किया गया है. 14 मार्च को मुंबई पहुंचने के बाद, किसानों ने अपनी समस्याओं को उजागर करने के लिए आजाद मैदान में प्रदर्शन शुरू कर दिया. बड़े पैमाने पर विरोध के कारण, दो लाइनों में यातायात को नियंत्रित करने और यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
इससे पहले, मंगलवार को महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने किसानों पर अपनी टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की मांग करते हुए विधान भवन की सीढ़ियों पर धरना दिया. सत्तार ने रविवार को राज्य में किसानों की आत्महत्या पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था.