Maharashtra: बार मालिकों ने मांगी ने मांगी थी छूट, राज्य आबकारी विभाग ने 70 प्रतिशत बढ़ा दिया शुल्क
Maharashtra: राज्य आबकारी विभाग ने बार और वाइन शॉप्स से लिए जाने वाले शुल्क में वृद्धि कर दी है. विभाग ने बार पर 15 प्रतिशत व दुकानों पर 70 प्रतिशत तक सालाना वार्षिक उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है.
Maharashtra: राज्य आबकारी विभाग ने बार और वाइन शॉप्स से लिए जाने वाले शुल्क में वृद्धि कर दी है. विभाग ने बार पर 15 प्रतिशत व दुकानों पर 70 प्रतिशत तक सालाना वार्षिक उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है. विभाग की ओर से शुक्रवार को यह नोटिफिकेशन जारी किया गया. विभाग के द्वारा यह वृ्द्धि उस समय पर की गई है जब बार और रेस्टोरेंट मालिक लॉकडाउन के चलते इसमें 50 प्रतिशत की छूट की मांग कर रहे हैं.
पहले बार मालिकों को सालाना 6.93 लाख रुपए देने होते थे जो अब बढ़ाकर 7.97 कर दिए गए हैं. वहीं शराब की दुकानों से पहले 15 लाख रुपए लिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 21 लाख रुपए कर दिया गया है. हालांकि विभाग के इस फैसले इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन खासा खुश नहीं है. उनका कहना है कि पहले ही कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित है.
इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवानंद शेट्टी ने इस फैसले पर कहा, ''हमारे पास उद्योग को समर्थन देने में सरकार की मंशा पर संदेह करने के सभी कारण हैं. इन परिस्थितियों में उद्योग कैसे अपने अस्तित्व को बचा पाएंगे. सरकार इन उस उद्योगों को मार रही है जो अधिकतम रोजगार के अवसर पैदा करता है और सरकार के लिए राजस्व भी पैदा करता है?"
यह भी पढ़ें
Mumbai Corona Update: मुंबई में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 2.5 प्रतिशत, यहां जानें कोरोना के ताजा आंकड़े
Maharashtra Student Protest: ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)