Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगड में मंगलवार (31 दिसंबर) को एक अजीब नजारा देखने को मिला, जहां रेवदंडा का समुद्र तट पर आलीशान फरारी कार रेत में फंस गई. इसे निकालने के लिए बैलगाडी को बुलाना पड़ा. बैलगाड़ी क मदद से फरारी को रेत से निकाला गया.
दरअसल, नए साल का जश्न मनाने महाराष्ट्र और देश के कोने कोने से पर्यटक घुमने रायगड और कोकण के समुद्र तट पर पहुंचे. शौकीन लोग अपनी मेहंगी कार भी लेकर आ रहे हैं. इस बीच अलीबाग तालुका के रेवदंडा समुद्र तट पर घूमने आए मुंबई के पर्यटकों की लग्जरी कार फरारी रेत में फंस गई.
समुद्र तट पर कार चलाने पर है बैन
स्थानीय लोगों की मदद से उस कार को रेत से निकालने का प्रयास किया गया. रायगड पुलिस ने समुद्र तट पर कार चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं. फिर भी, समुद्र तट के किनारे कई कारें चलती हुई दिखाई देती हैं. यह कार बैलगाडी के बल पर बाहर निकाली गई.
समुद्र का लुत्फ लेने पहुंच रहे सैलानी
बता दें कि नए साल के आगाज को लेकर महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर समुद्र का लुत्फ लेने के लिए सैलानी आ रहे हैं. इसमें खास तौर से मुंबई में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. देर रात जश्न के बीच किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
ये भी पढ़ें
नए साल को लेकर मुंबई में RPF अलर्ट, लाइव मॉनिटरिंग के जरिए संदिग्धों पर होगी पैनी नजर