Maharashtra FIR Row: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के दोनो बेटों पर एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है. बता दें कि नितेश राणे और निलेश राणे के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एफआईआर हुई है. दरअसल NCP युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूरज चव्हाण की शिकायत के बाद ये मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने NCP प्रमुख शरद पवार का नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.


पिता-पुत्र पर पहले से लटकी है तलवार


इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे उनके बेटे नितेश राणे पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया था. दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के संबंध में कुछ बयान देने को लेकर राणे पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी संबंध में पिता-पुत्र ने अग्रिम जमानत अर्जी भी दायर की है. इस मामले में बचाव पक्ष के वकील सतीश मानेशिंदे द्वारा समय मांगे जाने पर सत्र न्यायाणीश एस. यू. बघेले ने मामले की सुनवाई 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी.


पुलिस ने अदालत से कहा कि राणे ने मीडिया के समक्ष यह झूठा दावा किया था कि मालवणी पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था. पुलिस ने कहा कि जांच अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने यह बयान दिया था.


Maharashtra: फोन टैपिंग केस में सुबह 11 बजे पूर्व सीएम फडणवीस से पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला


पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस पर भी मामला दर्ज


मुंबई की साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को एक नोटिस जारी कर कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में आज उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया है. आज सुबह 11 बजे उनसे पूछताछ होगी. हालांकि, इस मामले में फडणवीस ने कहा कि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें यह सूचना देने के लिए फोन किया कि पुलिस जरूरी सूचना लेने के लिए उनके आवास पर आएगी और उन्हें बीकेसी साइबर पुलिस थाना जाने की जरूरत नहीं है.


Mumbai News: छात्रों के भारी विरोध के बाद, मुंबई में अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित कराने का निर्देश