Maharashtra News: मुंबई के गिरगांव इलाके के एक गोदाम में लगी आग, बाहर खड़े 14 वाहन जलकर बने कबाड़
आग दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके के अंकुरवाड़ी स्थित गोदाम में लगी, जो उसके भूतल पर रखे रेग्जिन, फोम, बांस और अन्य सामान में फैल गई. इसके साथ ही उसके पास खड़े 14 वाहन जलकर राख हो गए.
Mumbai News: दक्षिण मुंबई में गुरुवार को आधी रात के बाद एक गोदाम में आग लग गई. इससे उसके पास खड़े 14 वाहन जलकर खाक हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गोदाम में बांस और अन्य सामग्री रखी थी. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
वाहन जलकर खाक
अधिकारी ने आगे बताया कि आग गिरगांव इलाके के अंकुरवाड़ी स्थित गोदाम में लगी, जो उसके भूतल पर रखे रेग्जिन, फोम, बांस और अन्य सामान में फैल गई. उन्होंने बताया कि गोदाम के कार्यालय के पास खड़े छह चार पहिया वाहन और आठ दो पहिया वाहन आग में जलकर खाक हो गए. आग की चपेट में आने से गोदाम के भूतल का पूरा ढांचा ढह गया.
मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी
अधिकारी का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तड़के करीब तीन बजे आग पर काबू पाया गया. अधिकारी ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
औंध इलाके में भी लगी थी आग
वहीं पिछले दिनों पुणे नगर निगम के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर रात औंध इलाके में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई हालांकि इस आग से किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि सोमवार को शाम 7 से रात 11 बजे के बीच पुण के अलग-अलग इलाकों से पटाखों के कारण आग लगने की कम से कम 15 घटनाएं सामने आईं.
घर जलकर हुआ खाक
औंध इलाके में स्थित एक 12 मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक 4 बीएचके फ्लैट में आग लग गई.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने 30 से 35 निवासियों को छत पर पहुंचाया और कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें-