Mumbai Fire News: मुंबई के मलाड इलाके के कुरार गांव में सोमवार को कई झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई जिससे 12 वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गई. यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी. आग एक के बाद एक कई झुग्गियों तक पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि आग पूर्वाह्न करीब सवा ग्यारह बजे लगी और यह ‘‘आग 50 से 100 झुग्गियों तक ही सीमित थी.’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाद में एक लड़के को शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि दमकल की आठ गाड़ियां, चार जंबो टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई थीं. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.


आग में झुलसने से बच्चे की मौत


बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक कुरार गांव के जमरीशी नगर में सुबह 11 बजे आग लगने की सूचना मिली और यह तेजी से अन्य झुग्गियों में फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कूलिंग ऑपरेशन के दौरान इसे और फैलने से रोका. हालांकि तब तक आग ने 50 से 100 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया.



इस दौरान एक 12 वर्षीय लड़का प्रेम तुकाराम बोर एक जली हुई झोपड़ी से मिला. लड़के को तुरंत कांदिवली में बीएमसी के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे  मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है और हताहतों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.


इसे भी पढ़ें:


Maharashtra Politics: 'बाल ठाकरे की वजह से नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री', जानिए- उद्वव ठाकरे ने ऐसा क्यों कहा?