Maharashtra Fire News: महाराष्ट्र के पालघर के तारापुर MIDC के पास एक फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर सेवा विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए तत्काल कई दमकल की गाड़ियों को रवाना किया. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


पालघर के तारापुर MIDC के पास एक फैक्ट्री में आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पालघर के तारापुर MIDC के पास एक फैक्ट्री में इससे पहले भी अलग-अलग कारणों से आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. गनीमत यह रही कि आग घटनाएं बड़े हादसे में तब्दीी नहीं हुई. 






इससे पहले आग लगने की धटना के बाद इलाके में अफरातफरी मचा गया. वहीं रिस्पॉन्सिव प्राइवेट लिमिटेड एरिया में आसमान काले धुआं से भर गया, जो काफी दूर से भी साफ दिखाई दिया. बता दें कि पालघर के तारापुर एमआईडीसी इलाके में रिस्पॉन्सिव प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना दमकल विभाग को गुरुवार को मिली थी. तीन दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.  


20 सितंबर को लगी थी केमिकल फैक्ट्री में आग


इससे पहले पालघर में 20 सितंबर 2024 को भी एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी. आग लगने की घटना में 6 कर्मचारी घायल हुए थे. घायल कर्मचारियों की पहचान राज मौर्य, निशिकांत चौधरी, पवन देसले, संतोष हिंडलेकर, आदेश चौधरी और चंदन शाह के रूप में हुई थी. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में शिवसेना या फिर कोई और, किसकी बनेगी सरकार?