Thane News: सोमवार 24 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम दे दिवाली मनाई गई, चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल दिखा, लेकिन इसी दौरान कुछ जगहों से आग लगने की भी घटनाएं सामने आईं. महाराष्ट्र के ठाणे में दिवाली पर पटाखों की वजह से 11 स्थानों पर आग लगी. ठाणे नगर निगम ने यह जानकारी दी. नगर निगम ने कहा कि  ठाणे फायर ब्रिगेड को सोमवार को आग लगने की घटनाओं के कुल 16 फोन कॉल आए, जिनमें से 11 स्थानों पर पटाखों के कारण आग लगी थी. हालांकि आग की इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


सोमवार रात पालघर जिले के वसई इलाके में भी एक जूते के गोदाम में आग लग गई,  सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दमकल विभाग ने बताया कि इस घटना में कोई  हताहत नहीं हुआ है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से भी पटाखों से आग लगने की घटनाएं सामने आईं.


आंध्र प्रदेश में पटाखा दुकानों में लगी आग, दो की मौत
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में दो दिन पहले पटाखों की एक दुकान में भीषण आग लग गई थी. आग ने धीरे-धीरे पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और इसने आर पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार तड़के पटाखों की एक दुकान में भीड़ण आग लग गई. इस आग के कारण दो लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आग की चपेट में आने वाली तीन दुकानों में से एक में मजदूर सो रहे थे.


15 लाख के पटाखे एक मिनट में स्वाहा
ऐसी ही एक घटना राजस्थान के अजमेर शहर से सामने आई. अजमेर शहर से सटे हुए ग्रामीण इलाके में देर रात पटाखों की एक दुकान में आग लग गई. इस भीषण आग में दुकान में रहे पंद्रह लाख रुपए के पटाखे चंद मिनटों में धुआं हो गए. यह घटना अजमेर जिले में स्थित मसूद कस्बे के पास बेगलियावास कस्बे की बताई जा रही है. 


यह भी पढ़ें:


​​Solar Eclipse: लखनऊ, भोपाल, जयपुर समेत इन जगहों पर दिखेगा सूर्यग्रहण, जानें- आपके राज्य में क्या है टाइमिंग