(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pune: पटाखों के चलते 15 जगहों पर लगी आग, एक घर जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
Pune News: दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि कटराज, बीटी कावड़े रोड, नरहे, विश्रांतवाड़ी, वारजे मालवाड़ी, सिंहगढ़ रोड क्षेत्र, गुरुवर पेठ, लोहेगांव से भी पटाखों के कारण आग लगने की घटनाएं सामने आईं.
Maharashtra News: मंगलवार को पूरे देश में धूमधाम से दिवाली (Diwali) मनाई गई. हालांकि इस दौरान देश के कई शहरों से पटाखों (Firecrackers) के कारण आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं. अकेले महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से पटाखों के का कारण कम से कम 15 जगहों से आग लगने की घटनाएं रिपोर्ट की गईं. इन में से एक घटना में पटाखों से लगी आग के कारण एक पूरा घर ही जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
औंध इलाके में घर जलकर हुआ खाक
पुणे नगर निगम के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर रात औंध इलाके में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई हालांकि इस आग से किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि सोमवार को शाम 7 से रात 11 बजे के बीच पुण के अलग-अलग इलाकों से पटाखों के कारण आग लगने की कम से कम 15 घटनाएं सामने आईं. औंध इलाके में स्थित एक 12 मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक 4 बीएचके फ्लैट में आग लग गई.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने 30 से 35 निवासियों को छत पर पहुंचाया और कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया.
इन इलाकों से भी सामने आई आग लगने की खबरें
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन फ्लैट पूरी तरह से जल गया. वहां मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि पटाखों की वजह से फ्लैट में आग लगी. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि कटराज, बीटी कावड़े रोड, नरहे, विश्रांतवाड़ी, वारजे मालवाड़ी, सिंहगढ़ रोड क्षेत्र, गुरुवर पेठ, लोहेगांव, वडगांव शेरी, बालेवाड़ी और बुधवार पेठ से भी पटाखों के कारण आग लगने की घटनाएं सामने आईं.
यह भी पढ़ें:
Thane News: दिवाली की रात ठाणे में पटाखों से 11 जगहों पर लगी आग, कोई हताहत नहीं