Mumbai News: मुंबई के परेल में 64 मंजिला इमारत में लगी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Fire Incident: मुबई के परेल में वन अविघना पार्क के बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. फिलहाल फायर डिपार्टमेंट ने आग पर काबू पा लिया है. इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
![Mumbai News: मुंबई के परेल में 64 मंजिला इमारत में लगी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं Maharashtra fire broke out on 22nd floor of a 64 story building in Mumbai Parel Mumbai News: मुंबई के परेल में 64 मंजिला इमारत में लगी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/28e309324c3111c1440e70d38f5f92001671084680395369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Fire in Multy Story Building: मुंबई (Mumbai) के परेल (Parel) में एक बहुमंजिला इमारत (Multi Story Building) में भीषण आग (Raging Fire) लग गई, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 64 मंजिला इस इमारत के 22वें फ्लोर पर आग लगी है. यह घटना मुंबई के लोअर परेल के वन अविघना पार्क (One Avighna Park) के एक रिहायशी इमारत (Residential Building) की है, जहां यह भीषण आग लगी है.
आग लगने की सूचना किसी ने फोन पर फायर डिपार्टमेंट को कर दी. सूचना मिलते ही फायर के दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. इस संबंध में कंट्रोल रूम ने बताया है कि आग लेवल 1 की है. आग इमारत की 22वीं मंजिल पर सुबह करीब 11 बजे आग लगी थी.
आग को फैलने से रोकने और घनी इमारतों को देखते हूए फायर डिपार्टमेंट ने दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा, फिलहाल फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने लोकल रेसिडेंट की मदद से आग पर काबू पा लिया है. इस आगजनी में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आगजनी वाली यह गगनचुंबी इमारत मुंबई के लालबाग के वन अविघना पार्क में स्थित है. इस इमारत में कुल 60 मंजिलें हैं, वहीं इस इमारत के आसपास और भी छोटी-बड़ी इमारतें हैं. सेंट्रल रेलवे औक करी रोड रेलवे के पास स्थित इस इमारत के पास कई रिहायशी मकानों के अलावा, चाल और कमर्शियल इमारतें भी हैं. रिहायशी इमारत होने के कारण इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पहले भी इस इमारत में लग चुकी है आग
पिछले साल अक्टूबर 2021 में इसी आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भी भीषण आग लग गई थी, जिसमें लोगों की जान बचाने के दौरान 30 साल के एक सुरक्षागार्ड की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)