Maharashtra News: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के शिरावने एमआईडीसी (Shiravane MIDC) में एक बहुमंजिला इमारत के 27वें फ्लोर पर आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की टीम पहुंची. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं लग पाया है. आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग में आग लगने के बाद आग की लपटे गोला बनकर ऊपर से नीचे गिर रही हैं. एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ियां समय पर मौके पर पहुंच गईं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.







मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में लगी आग
मुंबई से भी आग लगने की ताजा खबर सामने आई है. मुंबई अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी है कि, मुंबई के ग्रांट रोड इलाके के कमाठीपुर इलाके की गली नंबर 3 में आग लग गई है. आग एक इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी. मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंचीं. आग की घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.


कुछ दिन पहले यहां लगी थी आग
पिछले सप्ताह एक अन्य घटना में आग लगने से नौ लोग घायल हो गए थे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया था कि चेंबूर इलाके में आग गैस रिसाव के कारण लगी थी. इसके बाद घायल लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कथित तौर पर, चेंबूर में गैस रिसाव नागरिक प्राधिकरण के अनुसार, गुरुवार रात 11.45 बजे चेंबूर पूर्व में सिद्धार्थ कॉलोनी की एक चॉल में हुआ था.


ये भी पढ़ें: Hate Speech Case: कौन हैं इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना सलमान अजहरी? जिसके भड़काऊ भाषण पर मचा है बवाल