Maharashtra News: 'टाइगर-3' की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में 'हीरो' बनना पड़ा भारी, आतिशबाजी करने पर तीन लोग गिरफ्तार
Nashik News: मालेगांव में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के प्रदर्शन के दौरान थिएटर में पटाखे फोड़ने से दर्शकों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
![Maharashtra News: 'टाइगर-3' की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में 'हीरो' बनना पड़ा भारी, आतिशबाजी करने पर तीन लोग गिरफ्तार Maharashtra Fireworks exploded in theater during Tiger-3 screening police arrested 3 people Maharashtra News: 'टाइगर-3' की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में 'हीरो' बनना पड़ा भारी, आतिशबाजी करने पर तीन लोग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/21/61d20bc12df5ca90989763f9838bb3e41700534252032489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) जिले के मालेगांव शहर में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ के प्रदर्शन के दौरान एक पिक्चर हॉल में पटाखे फोड़ने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना 12 नवंबर को मोहन सिनेमा में रात 9 से 12 बजे के शो के दौरान हुई, जिससे दर्शकों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
दरअसल, पुलिस ने मालेगांव छावनी पुलिस थाने में महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. एक अधिकारी ने बताया कि जावेद खान और बजरूम शेख को 17 नवंबर को और एक अन्य व्यक्ति को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. तीनों को जांच के तहत 19 नवंबर को मूवी हॉल में ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस घटना में और कितने लोग शामिल थे. इन सभी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं बताया जा रहा है कि थिएटर के अंदर पटाखे कैसे पहुंचे, इसको लेकर थिएटर मालिक से पुलिस पूछताछ करेगी.
पहले भी थिएटर में हुई है ऐसी घटना
वहीं इस वीडियो पर अभिनेता सलमान खान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, "मैं सुन रहा हूं कि टाइगर-3 के दौरान थिएटर के अंदर कुछ आतिशबाजियां हुई हैं. यह बहुत ही डेंजरस है. हम क्या बिना किसी को रिस्क में डालते हुए फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं. सेफ रहें."
बता दें, यह पहली बार नहीं है कि फैंस ने थिएटर के अंदर इतनी क्रेजी हरकतें की हों. इससे पहले भी गदर के रिलीज के दौरान सिनेमा हॉल के अंदर कांच की बोतलें फेंक कर मारी गई थी. गदर 2 की रिलीज के दौरान भी कई फैंस हैंडपंप लेकर थिएटर के अंदर हो हल्ला करने लगे थे. पठान और जवान के दौरान भी कई फैंस अपनी सीट से उठकर डांस करने लगे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)