महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहीं 5 बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का एक्शन
Bangladeshi Women Arrested: ठाणे के मीरा रोड में पुलिस ने छापेमारी कर पांच बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा जो बिना वैध दस्तावेजों के रह रही थी. पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
![महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहीं 5 बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का एक्शन Maharashtra Five Bangladeshi women arrested for illegal stay in Thane district navi mumbai महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहीं 5 बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/0077b5593d59c939491ef949c95efc9a1724154150581694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Five Bangladeshi Women Arrested in Mumbai: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा रोड के नयानगर और बेवर्ली पार्क इलाके में कुछ झुग्गी बस्ती हैं. पुलिस की इम्मोरल ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक बिना पासपोर्ट और वीजा के यहां रह रहे हैं. इसके मुताबिक, शनिवार को जब पुलिस ने जाल बिछाया और छापेमारी की तो पांच महिलाएं मिलीं, जिनमें से तीन नया नगर इलाके में और दो बेवर्ली पार्क इलाके में थीं.
जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बांग्लादेश की मूल निवासी है और बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए भारत आ गई है. इस संबंध में नयानगर पुलिस स्टेशन में तीन लोगों और मीरा रोड पुलिस स्टेशन में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल, पुलिस निरीक्षक समीर अहिरराव और अनैतिक मानव तस्करी निवारण सेल की टीम ने की है.
नहीं कर सकीं कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मीरा रोड इलाके में कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं, जिसके बाद शनिवार को दो झुग्गियों में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पांच बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा गया जो पूछताछ के दौरान देश में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकीं.
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ मीरा रोड और नया नगर थानों में पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Badlapur School Protest Live: बदलापुर यौन उत्पीड़न की जांच करेगी SIT, प्रदर्शकारियों से मिले मंत्री गिरीश महाजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)