Maharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) जिले में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मुंबई से 630 किलोमीटर दूर नांदेड़ जिले के कंधार थाना क्षेत्र के नवरंगपुरा इलाके में अपराह्न करीब 2:45 बजे हुई. उन्होंने कहा कि परिवार ‘बड़ी दरगाह’ पर जियारत करने गया था और तालाब के पास खाना खा रहा था.


इस तरह से डूबे एक ही परिवार के पांच सदस्य


अधिकारी ने बताया कि परिवार का एक सदस्य बर्तन धोने गया और तालाब में गिर गया. उन्होंने कहा कि उसे बचाने के प्रयास में परिवार के दो अन्य सदस्य तालाब में कूद गए और वे सभी डूबने लगे. अधिकारी ने बताया कि जब तीनों ने मदद के लिए आवाज लगाई तो परिवार के बाकी दो सदस्यों ने भी उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों लोगों के शव निकाले.


Maharashtra: ठाणे में सुनवाई से लौट रहे कैदी ने जेल वैन में काटा केक, एसपी ने जांच के दिए आदेश


नौक पलटने के बाद व्यक्ति लापता


वहीं राज्य के रत्नागिरि जिले में रविवार को पांच लोगों को लेकर जा रही एक नौका अरब सागर में पलट गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को बचा लिया जबकि एक लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह घटना मुंबई से 300 किलोमीटर दूर स्थित रत्नागिरी में भाटे तट पर सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर हुई. अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तट पर पहुंची और स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि चार लोगों को बचा लिया गया है और एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.


Watch: शराब के नशे में धुत युवक ने चढ़कर फोड़ डाली दही-हांडी, रस्सी से खिसकता हुआ ऐसे किया कारनामा, देखें वीडियो