ATM Magic: महाराष्ट्र में एक एटीएम से अचानक निकलने लगी पांच गुना अधिक नकदी, लोगों में पैसे निकालने की मची होड़, सामने आई ये वजह
Nagpur News: नागपुर में एक एटीएम के बाहर उस समय भीड़ लग गई जब उससे 5 गुना ज्यादा कैश निकलने की खबर फैली. दरअसल यह एक तकनीकी समस्या की वजह से हो रहा था, बाद में पुलिस ने एटीएम को बंद करा दिया.
![ATM Magic: महाराष्ट्र में एक एटीएम से अचानक निकलने लगी पांच गुना अधिक नकदी, लोगों में पैसे निकालने की मची होड़, सामने आई ये वजह Maharashtra Five Times More Cash Withdrawn From Atm People Race To Withdraw Money ATM Magic: महाराष्ट्र में एक एटीएम से अचानक निकलने लगी पांच गुना अधिक नकदी, लोगों में पैसे निकालने की मची होड़, सामने आई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/71cc6add0e1270e12c50f8ac63642c14_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur ATM Machine Fault: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) जिले में एक व्यक्ति उस समय आश्चर्य में पड़ गया जब उसने एक एटीएम से 500 रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन इसके बदले उसे मशीन से 500 रुपये मूल्य के पांच नोट मिल गये. इस बात के फैलते ही लोगों के बीच एटीएम से पैसे निकालने की होड़ लग गई. व्यक्ति ने इस प्रक्रिया को दोहराया और 500 रुपये निकालने की कोशिश करते हुए फिर से 2,500 रुपये प्राप्त किए. यह किस्सा बुधवार को नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर खापरखेड़ा शहर के एक निजी बैंक के एटीएम में हुआ.
इस गलती से हुई यह समस्या
खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और एटीएम केंद्र के बाहर नकदी निकालने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. खापरखेड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, एक बैंक ग्राहक ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम केंद्र को बंद कर दिया और बैंक को इस बारे में सूचना दी. उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एटीएम से अतिरिक्त नकदी निकल रही थी. अधिकारी ने बताया कि 500 रुपये के नोटों को गलती से एटीएम के 100 रुपये वाले ट्रे में रख दिया गया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
एटीएम मशीनों में होते हैं अलग-अलग ट्रे
बता दें कि एटीएम जिसे ऑटोमेटेड टेलर मशीन भी कहा जाता है, के भीतर नोटों के रखने के लिए अलग-अलग ट्रे बने होते हैं. इसी में गड़बड़ी के चलते यह एटीएम मशीन अतिरिक्त नगदी निकाल रही थी. जानकारी के मुताबिक इन्हीं ट्रे में से एक 100 के ट्रे में 500 के नोटों को रख दिया गया, जिसके कारण यह समस्या आई.
Mumbai News: अश्लील वीडियो कॉल से शख्स को लगा 2 लाख का चूना, ठगों ने धोखा देने के लिए अपनाई ये तरकीब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)