Maharashtra Floor Test Highlights: 164 वोट के साथ फ्लोर टेस्ट में पास हुई एकनाथ शिंदे की सरकार, विरोध में पड़े 99 वोट
Maharashtra Floor Test Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के में नई सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है. कल स्पीकर के चुनाव की परीक्षा पास कर चुकी शिंदे सरकार के लिए यह दूसरी परीक्षा थी.
LIVE
![Maharashtra Floor Test Highlights: 164 वोट के साथ फ्लोर टेस्ट में पास हुई एकनाथ शिंदे की सरकार, विरोध में पड़े 99 वोट Maharashtra Floor Test Highlights: 164 वोट के साथ फ्लोर टेस्ट में पास हुई एकनाथ शिंदे की सरकार, विरोध में पड़े 99 वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/3daa17c6f4028203893c4db0c06ebe10_original.jpg)
Background
Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. कल स्पीकर के चुनाव में नई सरकार को सफलता मिली थी, जिसमें बीजेपी के राहुल नार्वेकर सदन के अध्यक्ष चुने गए थे. बता दें कि सदन के दो दिवसीय विशेष सत्र का दूसरा और आखिरी दिन है. शिंदे का समर्थन करने वाले शिवसेना के बागी विधायक विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम गोवा से मुंबई लौटे और उन्हें दक्षिण मुंबई के एक लग्जरी होटल में ठहराया गया, जहां से वे स्पीकर के चुनाव में शामिल होने के लिए कल विधानभवन गए थे.
विधानसभा में पार्टियों की स्थिति
शिवसेना 55, एनसीपी 53, कांग्रेस 44, बीजेपी 106, बहुजन विकास अघाड़ी 3, समाजवादी पार्टी 2, एआईएमआईएम 2, प्रहार जनशक्ति पार्टी 2, मनसे 1, सीपीआई (एम) 1, पीडब्ल्यूपी 1 , स्वाभिमानी पक्ष 1, राष्ट्रीय समाज पक्ष 1, जनसुराज्य शक्ति पार्टी 1, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी 1, और निर्दलीय 13. पिछले महीने शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण एक पद रिक्त है. एनसीपी के दो सदस्य अनिल देशमुख और नवाब मलिक, वर्तमान में जेल में हैं.
आरे में प्रस्तावित मेट्रो शेड के खिलाफ प्रदर्शन
आरे जंगल में पिकनिक स्थल के पास विवादास्पद मेट्रो 3 कार शेड स्थल के खिलाफ रविवार को आयोजित शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में 600 से अधिक मुंबईवासियों ने भाग लिया. 'सेव आरे' के कार्यक्रम में व्यक्तियों, छात्रों, पर्यावरणविदों, गैर सरकारी संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भागीदारी देखी गई. करीब एक घंटे तक कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच प्रदर्शनकारियों ने 'आरे हमारी शान है, मुंबई की जान है', 'सेव आरे' जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि मेट्रो कार शेड मुद्दे को राजनीतिक प्रतिशोध के बाद घसीटा जा रहा है, भले ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) द्वारा एक वैकल्पिक योजना तैयार की गई थी. विरोध में जंगल के अंदर आदिवासी बस्तियों के कुछ सदस्यों की भागीदारी भी देखी गई.
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के दौरान 22 विधायक रहे अनुपस्थिति
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के दौरान कुल 22 विधायक अनुपस्थित रहे, जिसमें से अकेले 10 कांग्रेस के विधायक शामिल है, बता दें कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को सीएम एकनाथ शिंदे ने पास कर लिया है.
विधानसभा में बोले देवेंद्रे फडणवीस, मैंने जब कहा था कि मैं लौटकर वापस आऊंगा तो...
महाराष्ट्र विधानभवन में आज फ्लोर टेस्ट के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक बार मैंने जब कहा था कि मैं लौटकर आऊंगा तो बहुत से लोगों ने मेरा मजाक बनाया था. आज मैं वापस आया हूं और एकनाथ शिंदे को साथ लाया हूं. उन्होंने कहा कि मैं मजाक उड़ाने वालों लोगों से बदला नहीं लूंगा क्योंकि राजनीति में हर चीज को दिल से नहीं लिया जाता.
सीएम एकनाथ शिंदे ने 164-99 के अंतर से जीता विश्वास मत जीता, 3 सदस्यों ने नहीं किया मतदान
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने 164-99 के अंतर से विश्वास मत जीत लिया है. वहीं आज की इस वोटिंग में 3 सदस्य मतदान से दूर रहे.
शिंदे सरकार ने जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 164 वोट
महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे ने विश्वासमत जीत लिया है. सरकार के पक्ष में कुल 164 वोट पड़े वहीं विरोध में 99 वोट ही पड़े.
सीएम एकनाथ शिंदे को मिले 164 वोट, बहुमत किया हासिल
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार के समर्थन में कुल 164 वोट मिले हैं. बहुमत के लिए 144 वोटों की आवश्यकता थी. अब विपक्ष सरकार के विरोध में मतदान कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)