(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: फोन टैपिंग केस में सुबह 11 बजे पूर्व सीएम फडणवीस से पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला
Devendra Fadanavis: मुंबई की साइबर पुलिस ने राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस को फोन टैपिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. आज सुबह 11 बजे उनसे पूछताछ होनी है.
Former CM Fadanavis To Be Questioned Today: मुंबई की साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को एक नोटिस जारी कर कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में आज उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया है. आज सुबह 11 बजे उनसे पूछताछ होगी. हालांकि, इस मामले में फडणवीस ने कहा कि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें यह सूचना देने के लिए फोन किया कि पुलिस जरूरी सूचना लेने के लिए उनके आवास पर आएगी और उन्हें बीकेसी साइबर पुलिस थाना जाने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री वलसे पाटिल ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, मंत्री बच्चू काडू, पूर्व विधायक आशीष देशमुख, पूर्व सांसद संजय काकडे और अन्य की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रश्मि शुक्ला ने उस वक्त फोन टैपिंग की थी, जब वह राज्य खुफिया प्रमुख थीं.
कई बार फडनवीस को गया नोटिस- पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फडणवीस को जारी नोटिस में, पुलिस ने कहा है कि मामले के सिलसिले में पहले ही उन्हें सीलबंद लिफाफे में प्रश्नावली भेज दी गई थी, लेकिन उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया. इसके अलावा, उनका जवाब मांगते हुए उन्हें दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया.
बकौल अधिकारी इसके अतिरिक्त, फडणवीस को तीन पत्र भेज कर उन्हें पुलिस के समक्ष उपस्थित होने की याद दिलाई गई, लेकिन, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं, अब एक नये नोटिस में, उनसे रविवार को साइबर पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया है.
कुछ ऐसा है मामला
उल्लेखनीय है कि अज्ञात व्यक्तियों की कथित तौर पर अवैध रूप से फोन टैप करने और गोपनीय दस्तावेज लीक करने के सिलसिले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था. यह मामला राज्य के खुफिया विभाग (एसआईडी) की शिकायत पर दर्ज किया गया था. हालांकि, प्राथमिकी दर्ज होने से पहले महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने गोपनीय रिपोर्ट लीक की थी. शुक्ला पर एसआईडी प्रमुख रहते हुए नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के फोन टैप कराने का आरोप हैं.
फडनवीस ने बताया क्या है कारण
बताते चलें कि फडणवीस ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें पेशी का नोटिस मिला है और वह रविवार सुबह 11 बजे साइबर पुलिस थाने जाएंगे. बाद में उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अभी-अभी संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) का एक कॉल आया, जिसमें मुझे सूचित किया गया कि बीकेसी साइबर पुलिस थाना जाने की जरूरत नहीं है. वे जरूरी सूचना लेने मेरे आवास पर आएंगे. मैं अपने आवास पर रहूंगा. मैंने कल के लिए पुणे के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. वे किसी भी समय आ सकते हैं. ’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगया कि उन्हें इसलिए नोटिस जारी किया गया है कि उन्होंने शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी सरकार को बेनकाब किया.
अमानवीय: चोरी के आरोप में नाबालिग की जंजीर में बांधकर पिटाई, दिल दहला देने वाला Video आया सामने