Aaditya Thackeray Slams Maharashtra Government: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा कि राज्य में विश्वासघात को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाता, इसलिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी. कोंकण क्षेत्र की चार दिवसीय यात्रा के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का ध्यान ''गंदी राजनीति'' पर है, जनता के कल्याण पर नहीं. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ने शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''एक-डेढ़ महीने तक यह पूरा राजनीतिक नाटक चलेगा. सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी. महाराष्ट्र विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करता.'' उन्होंने कहा कि राज्य में मूसलाधार बारिश हुई और बाढ़ आई, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं हुई.


राज्यपाल के हालिया बयान पर ठाकरे ने साधा निशाना


गौरतलब है कि शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों ने पिछले महीने शिवसेना से बगावत कर दी थी, जिसके चलते उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि महंगाई और बेरोजगारी है. लेकिन केवल एक चीज जिस पर लोग ध्यान केंद्रित करते हैं वह है राजनीति और अन्य दलों और उनके विधायकों को तोड़ना. आप जानते हैं कि हाल ही में राज्यपाल ने क्या कहा. उन्होंने जानबूझकर ठाणे और मुंबई का नाम लिया जहां चुनाव होने जा रहे हैं.


Bombay High Court ने खारिज की BoB और PNB के नाम बदलने की मांग वाली याचिका, पीआईएल में किया गया था ये दावा


लोगों में फूट डालने की कोशिश- आदित्य


आदित्य ने कहा कि जब उद्धव जी सीएम थे तो किसी को नहीं लगा कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. लेकिन अब जानबूझकर क्षेत्रवाद लाया जा रहा है...लोगों में फूट डालने की कोशिश की जा रही है. वे महाराष्ट्र को नीचे ले जाना चाहते हैं और इसे 5 भागों में विभाजित करना चाहते हैं. संजय राऊत की बीते दिन ईडी द्वारा हुई गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए ठाकरे ने कहा कि गलत के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाया और निशाना बनाया जाता है.


Bombay High Court ने राज्य सरकार से जब्त तंबाकू उत्पादों के निपटान को लेकर मांगा विस्तृत हलफनामा, एक PIL में की गई थी ये मांग