Maharashtra News: महाराष्ट्र में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे, रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद
Maharashtra Train Derailed: महाराष्ट्र में बोइसर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं.
![Maharashtra News: महाराष्ट्र में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे, रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद Maharashtra Four coaches of a goods train derailed near Boisar railway station in Palghar Maharashtra News: महाराष्ट्र में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे, रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/96d05efe8a0d6a0142eca96b8eff7cee1722069404976359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Train Derailed News: महाराष्ट्र में पालघर के बोइसर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पटरी से उतरने की वजह से लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है, वे समय पर चल रही हैं. इस बात की जानकारी CPRO, पश्चिमी रेलवे ने दी है.
Palghar, Maharashtra: At Boisar railway station, several freight train cars derailed but fortunately, the slow speed prevented a major accident. There was no impact on Western Railway's operations. Officials are on-site and work is underway to return the carriage to the track pic.twitter.com/7bYVq9n9qZ
— IANS (@ians_india) July 27, 2024
पिछले एक सप्ताह में देश के विभिन्न हिस्सों में यात्री और मालगाड़ियों के डिब्बों के बेपटरी होने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं के मद्देनजर रेलवे ने इस बार के बजट में यात्री और माल सुरक्षा के लिए बड़ी धनराशि खर्च करने की योजना बनाई है. विशेष रूप से ट्रेनों की टक्कर की घटनाओं को रोकने के लिए "कवच" प्रणाली को देश भर की सभी रेल लाइनों पर विस्तारित किया जा रहा है. इसके अलावा, रेलवे ने ढांचागत विकास के लिए भी एक बड़ी योजना तैयार की है.
पूर्व में ट्रेन हादसे से जुड़ी खबर
26 जुलाई को ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास अंगुल जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. पूर्वी रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार, 22 जुलाई को जिले के रानाघाट यार्ड में आंतरिक शंटिंग संचालन के दौरान एक मालगाड़ी का पिछला गार्ड बोगी पटरी से उतर गया. उसी दिन, अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जा रही एक मालगाड़ी मथुरा ट्रैक पर लगभग 2.30 बजे पटरी से उतर गई.
ये भी पढ़ें: Mumbai Viral Video: मुंबई में चलती ट्रेन के साथ स्टंट करना पड़ा भारी, युवक का एक हाथ-पैर कटा, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)