Pune news: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर के बाहरी इलाके में स्थित लोनी कलभोर (Loni Kalbhor) में एक सेप्टिक टैंक (Septic Tank ) की सफाई के दौरान दम घुटने से बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई. 


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा लोनी कलभोर के कदम वाक वस्ती इलाके की एक रिहायशी इमारत में करीब साढ़े 11 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक घटना की खबर सामने आने के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन किसी की भी जान बचाई नहीं जा सकी.






उन्होंने कहा, ‘‘सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए लाए गए चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जब पहले पीड़ित को टैंक से बाहर निकाला गया, तो वह बेहोश पाया गया था. उसे निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’ अधिकारी ने बताया कि अन्य तीन को इसके तत्काल बाद टैंक से बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी.


यह भी पढ़ें


Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र के बजट सत्र में गतिरोध कम होने के संकेत नहीं, विपक्ष ने किया सीएम की टी पार्टी का बहिष्कार


Maharashtra: Anil Deshmukh की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने दी CBI को बयान भी दर्ज करने की अनुमति


PMC Bank Scam: पीएमसी बैंक घोटाले मामले में नहीं मिली Kirit Somaiya के बेटे को जमानत, Sanjay Rau बोले- पिता-पुत्र जाएंगे जेल