Pune Four School Children and Five Women Death: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले में बृहस्पतिवार को जलाशय में डूबने की 2 अलग-अलग घटनाओं में एक ही परिवार की 5 महिलाओं और 4 स्कूली बच्चों की मौत (Death) हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भोर तहसील के भाटघर बांध (Bhatghar Dam) के जलाशय में तैरने (Swimming) के दौरान डूबने से 5 महिलाओं की मौत हो गई, वहीं खेड तहसील के चासकमन जलाशय में 10वीं कक्षा के 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.
किसी को बचाया नहीं जा सका
पहली घटना के संबंध में पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी महिलाएं परिवार के किसी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पुणे के भोर तहसील के नारेगांव गई हुईं थी. उन्होंने बताया कि शाम को सभी महिलाएं जलाशय में तैरने चली गईं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिलाएं जब डूबने लगीं तो उनके साथ मौजूद 9 साल की बच्ची ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान खुशबू राजपूत (19), मनीषा राजपूत (20), चांदनी राजपूत (21), पूनम राजपूत (22) और मोनिका चव्हाण (23) के रूप में हुई है. सभी महिलाएं विवाहित थी.
4 बच्चों की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना में खेड तहसील के चासकमन बांध के पास स्थित सहयाद्री आवासीय विद्यालय के 4 छात्रों (दो लड़के और दो लड़कियां) की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि ये छात्र दूसरे छात्रों और शिक्षकों के साथ वहां नहाने आए थे. उन्होंने बताया कि चारों शव को निकाल लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Mumbai News: सी लिंक के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक ने मारी ऑटो में टक्कर, ड्राइवर का कटा सर दूर जा गिरा