Maharashtra Washim Hijab Controversy: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में हिजाब को लेकर हंगामा हुआ है. महाराष्ट्र के वाशिम जिले में नीट परीक्षा देने गईं छात्राओं का आरोप है कि उन्हें हिजाब उतारने के लिए मजबूर किया गया. इन छात्राओं का आरोप है कि वाशिम के शांताबाई गोटे स्कूल में नीट के पेपर के दौरान जबरन उनका हिजाब उतारा गया. इन लड़कियों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दी है. वहीं वाशिम पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है. 


वाशिम के शांताबाई गोटे स्कूल में नीट परीक्षा देने गईं छात्राओं से बुर्का हटाने पर पीड़ित छात्राओं के परिजन वाशिम की शांताबाई गोटे विद्यालय प्रबंधन से काफी नाराज है. इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि छात्राओं को नीट के पेपर के दौरान जबरन हिजाब  के लिए मजबूर किया गया. बता दें कि नीट का पेपर आज आयोजित किया गया. वाशिम के एक परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है कि मुस्लिम छात्रों को अपना नकाब और हिजाब हटाने के लिए कहा गया. 



छात्राओं के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा कि मातोश्री शांताबाई गोटे कॉलेज में नीट का पेपर हुआ था. परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने कहा कि वहां पर मौजूद सदस्यों ने भी बदसलूकी की है. इस मामले में वाशिम के पुलिस अधिकारी सुमिन पुजारी ने कहा कि छात्रा के पिता ने वाशिम शहर के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


Mumbai News: मुंबई की अदालत ने संजय राउत को पेश होने को दिया निर्देश, इस मामले में शिवसेना नेता को आया कोर्ट का बुलावा 


कॉलेज की तरफ से भी आया बयान


इस मामले को लेकर कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि 5 मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर आईं थी, इनमें से तीन छात्राएं समय से पहले आ गई थीं. इनके लिए यहां पर सेफ्टी रूम था हिजाब बदलने के लिए, लेकिन दो छात्राओं ने इस मामले को उठाया. ये छात्राएं देर से आई थीं और इनकी गेट पर ही विवाद हुआ था इसके बारे में कॉलेज प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है.


Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम ने छोड़ी पार्टी