Mumbai News: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने मंगलवार को उन 17 हजार लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देने का आदेश जारी किया, जिनकी मौत कोविड-19 के कारण हुई है. यह राशि उन लोगों को दी जाएगी जिनके आवेदनों को जांच समिति ने अब तक मंजूरी दे दी है. राज्य के राजस्व विभाग ने सरकारी प्रस्ताव जारी कर तत्काल इस पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
बीते साल सितंबर में केंद्र सरकार ने कोविड-19 से पीड़ित लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया था. मई में महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण मरने वालों के 1.81 लाख परिजनों को अनुग्रह राशि देने की अनुमति दी थी. हालांकि, सरकार ने मंगलवार को जारी अपने आदेश में 17 हजार आवेदकों के लिए ही राशि स्वीकृत की. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मंगलवार तक कोविड-19 के कारण आधिकारिक तौर पर 1 लाख 47 हजार 860 मरीजों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. बीएमसी ने 11 वॉर्डों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. इन जगहों पर कोरोना के केस अधिक सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मुंबई में कोरोना के प्रतिदिन 300 से अधिक केस सामने आ रहे हैं.
मंगलवार को राज्य में कोरोना के 711 नए मामले दर्द किए गए, जबकि इस दौरान संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78 लाख 87 हजार 86 हो गयी है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 47 हजार 860 हो गई है. वर्तमान में कोरोना के 3 हजार 475 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 77 लाख 35 हजार 751 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: