Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक महीने से लटका मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट में सहमति बन गई है. पिछली दो रातों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के विधायकों के साथ मैरेथाॉन बैठक कर सबकी सहमति से मंत्रिमंडल का फ़ॉर्म्युला तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सीएम शिंदे पिछले दो दिनों से अपने विधायकों के साथ एक-एक कर बैठक कर रहे थे जिससे ये सहमति बनी.


शिंदे गुट को मिल सकते हैं इतने मंत्री पद


सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट की तरफ से 20 मंत्री पद की मांग की गई थी जिसके बाद 15-17 मंत्री पद पर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व राजी हो गया है. एकनाथ शिंदे शुक्रवार से तीन दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर चले गए हैं. जिसके बाद वे दिल्ली जाएंगे और मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख पर मुहर लगेगी. जानकारी के मुताबिक जहां शिंदे गुट से पुरानी सरकार में मंत्री रहे नेताओं को मंत्री पद मिलने की बात सामने आ रही है तो कुछ नए चेहरों को भी मंत्री पद मिलने की जानकारी मिल रही है. वहीं जिन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलेगा उन्हें महामंडल (Corporations) में चेयरमैन का पद दिया जाएगा. संभव है कि 1 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख का पता चल जाएगा.


Maharashtra News: तीन दिवसीय नासिक और औरंगाबाद के दौरे पर सीएम शिंदे, बागी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में करेंगे बैठकें और रैलियां


शरद पवार ने इस तरह से साधा निशाना


इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में ‘‘बाढ़ के हालात’’हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार का कोई संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे को विपक्षी नेताओं द्वारा प्रभावित इलाकों के किए जा रहे दौरे को देखना चाहिए और सीखना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके. पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक महीना (शिंदे सरकार के शपथ लेने के, जो उसने 30 जून को ली थी) होने को आया है, लेकिन मंत्रियों का कोई अता पता नहीं है. राज्य में बाढ़ की स्थिति है और किसान मुश्किल में हैं. ऐसी स्थिति में काम करने के लिए मंत्रियों की टीम जरूरी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को भरोसा है कि वे अकेले सरकार चला लेंगे. इसलिए अब तक मंत्रिमंडल विस्तार का कोई संकेत नहीं है.’’


Maharashtra News: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार न होने पर शरद पवार ने साधा निशाना, सीएम शिंदे के लिए कही ये बात