Anganwadi Remuneration Hike In Maharashtra: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार (Eknath Shinde Government) ने शुक्रवार को राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) और सेविकाओं (Anganwadi Helpers) को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा (Prabhat Lodha) ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पारिश्रमिक में वृद्धि करने का फैसला किया है, जिसमें 'सेविकाओं' को 20 प्रतिशत और सहायिकाओं को 10 प्रतिशत अधिक  मानदेय मिलेगा.


'जल्द भरे जाएंगे आंगनवाड़ियों के खाली पद'
राज्य मंत्री एवं बाल कल्याण मंत्री  ने यह भी कहा कि राज्य में खाली पड़े आंगनबाड़ी के पदों को जल्द भी भर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके विभाग द्वारा आंगनवाड़ियों के लिए जो मोबाइल फोन खरीदे गए हैं उनमें ट्रैक ऐप भी होगा जिससे आंगनवाड़ियों का काम भी ट्रैक होता रहेगा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने सदन को बताया कि उनके विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द ही भर दिया जाएगा.


'सदन में देखने को मिला भारी हंगामा'
बता दें कि  में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने के लिए आज महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का मुद्दा पिछले कई सालों से लंबित पड़ा हुआ था. मानदेय बढ़ाने को लेकर हाल ही में मुंबई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वैसे तो मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ नियमित करने की भी मांग करती रही है, लेकिन मानदेय बढ़ाकर सरकार ने उन्हें फौरी राहत दी है. आज महाराष्ट्र के सदन में लगभग 100 विधायकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को लेकर सवाल किए. इस दौरान इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच भारी खींचातान देखने को मिली.


यह भी पढ़ें: Kasba Peth Bypoll: बीजेपी को गढ़ में मिली हार पर अब आई CM शिंदे की प्रतिक्रिया, बोले- 'अगर लोगों ने...'