Mumbai News: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) को देखते हुए महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि मतदान वाले दिन गुजरात की सीमा से लगते इलाकों में रहने वाले गुजरातियों को एक दिन की छुट्टी दी जाएगी, ताकि वो चुनाव में मतदान कर सकें.


महाराष्ट्र के किन इलाकों में रहेगी छुट्टी


महाराष्ट्र के पालघर, नाशिक, नंदुरबार और धुले जैसे जिलों की सीमा गुजरात से लगती है. इन जिलों में गुजरात के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और काम करते हैं.वो अभी भी गुजरात के ही मतदाता है. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पालघर, नासिक, नंदुरबार और धुले जैसे महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में एक दिन का अवकाश कंपनियों को देना पड़ेगा. सरकार ने सभी प्राइवेट कंपनियों को इसका पालन करने को कहा. आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.


गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. गुजरात में मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी. उसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनावों की मतगणना भी कराई जाएगी.


गुजरात का चुनाव प्रचार


गुजरात चुनाव का प्रचार ने अब जोर पकड़ लिया है. सभी दलों के बड़े नेता राज्य का दौरा कर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20-21 नवंबर को आठ चुनावी रैलियों को संबोधित किया. वो 23 से फिर गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंतविश्व सरमा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से दो दिन का विराम लेकर विधानसभा चुनाव प्रचार करने गुजरात पहुंचे हैं. उनका आज गुजरात में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. कल से वो राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे.


ये भी पढ़ें


Gujarat Election 2022: रिवाबा ने कहा- अभी मेरे पास चप्पल तक खरीदने का समय नहीं, रवींद्र जडेजा ने जानिए फिर क्या किया