(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Strike: कर्मचारियों की हड़ताल का आज दूसरा दिन, अस्पतालों में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, मरीज हो रहे परेशान
Maharashtra Hospital Strike: महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. हड़ताल के कारण छात्रों-किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Maharashtra Strike Update: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. इस हड़ताल से आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है. इस समय राज्य भर के कर्मचारी पेंशन के मुद्दे को लेकर हड़ताल पर हैं. इसका असर स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसा देखा गया है कि मुंबई के जेजे अस्पताल के आउट पेशेंट विभाग में लंबी कतार लगी हुई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों और मरीजों को हो रही परेशानी
राज्य सरकार के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर राज्यभर में हड़ताल का आह्वान किया है. हालांकि परीक्षा से पहले स्कूल बंद होने से छात्रों को खासी परेशानी हो रही है.
सस्सून अस्पताल में मरीज परेशान
हड़ताल का असर पुणे के सस्सून अस्पताल में मरीजों की देखभाल पर भी देखने को मिला. इस अस्पताल में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से मरीज इलाज के लिए आते हैं. हालांकि, अहमदनगर जिले के पाथरडी के परिवार ने दुख व्यक्त किया कि दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगने के बाद भी मुख्य चिकित्सक हड़ताल के कारण अभी तक जांच करने नहीं आए हैं. सस्सून अस्पताल के बाहर मरीजों के परिजनों की लंबी कतार नजर आ रही है. परिजनों का कहना है कि नर्स और अन्य कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं और इलाज करा रहे मरीजों की अस्पताल में सुध नहीं ली जा रही है.
सोलापुर अस्पताल में 23 सर्जरी स्थगित
पुरानी पेंशन को लेकर आहूत हड़ताल का आज दूसरा दिन है. सोलापुर के सरकारी अस्पताल में न केवल सोलापुर बल्कि उस्मानाबाद, लातूर और कर्नाटक से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. सोलापुर के सरकारी अस्पताल के 350 स्टाफ नर्स, 110 क्लर्क और सिपाहियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया है. हड़ताल के कारण अस्पताल में 23 सर्जरी स्थगित कर दी गई हैं.
किसान बेहाल
नंदुरबार में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल से किसान प्रभावित हुए हैं. जिले में दूसरी बार बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा बंद कर दिया गया है. राजस्व विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से पंचनामे पर ब्रेक लग गया है. किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द पंचनामा किया जाए.