Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने बाल कल्याण योजना (Child Welfare Scheme) से राज्य में अनाथ और बेघर बच्चों के लिए मासिक भत्ता को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है. राज्य की मंत्री यशोमती ठाकुर (Yashomati Thakur) ने बुधवार को विधानसभा को यह जानकारी दी.


विधानसभा के निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री (Minister of Women and Child Development) ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) नवंबर 2021 से राज्य में अनाथ और बेघर बच्चों का सर्वेक्षण कर रहा है.


ठाकुर ने कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार, अब तक 5,153 बच्चे अपने परिवारों के साथ सड़कों पर रह रहे हैं, 1,266 बच्चे सड़कों पर हैं लेकिन वे झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं और 39 अनाथ हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों पर गुजारा करने वाले बच्चों को उनकी दैनिक जरूरतों के लिए ‘डे-केयर सेंटर’ में रखा जा रहा है.


मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने बाल कल्याण योजना से अनाथ और बेघर बच्चों के लिए मासिक भत्ता 425 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति बच्चा कर दिया है. आंगनबाड़ियों के निर्माण के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि 2014 से नयी आंगनवाड़ियों के लिए कोई अनुमति नहीं मिली है और अब तक प्राप्त प्रस्तावों को मंजूरी के लिए केंद्र को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ियों का अधूरा निर्माणकार्य एक साल में पूरा कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें


Maharashtra Holi Guidelines: होली को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, उल्लघंन करने पर हो सकती है कार्यवाही


Phone Tapping Case: फोन टैपिंग मामले में बयान दर्ज करवाने कोलाबा पुलिस स्टेशन पहुंची IPS रश्मि शुक्ला


Disha Salian Defamation Case: नारायण राणे और उनके बेटे को कोर्ट से राहत, दिशा सालियान मामले में दी अग्रिम जमानत