Maharashtra Dahi Handi: शिंदे सरकार का फैसला- महाराष्ट्र में दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा, गोविंदाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने गोविंदा दही हांडी को लेकर बड़ा फैसला लिया है, सीएम एकनाथ शिंदे ने दही हंडी में हिस्सा लेने वाले गोविंदाओं को सरकारी नौकरियों में जगह देने की घोषणा की है.
Maharashtra Dahi Handi Govindas: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को दही हांडी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम शिंदे ने विधानसभा में दही हांडी को साहसी खेल का दर्जा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने प्रो गोविंदा लीग भी शुरू करने की घोषणा की है. सीएम शिंदे ने एलान किया है कि दही हांडी के कार्यक्रम में गोविंदाओं को जख्मी होने पर 5 लाख और किसी की मौत होने पर 10 लाख तक कि मदद की जाएगी. इसके साथ ही दही हांडी में हिस्सा लेने वाले गोविंदाओं को सरकारी नौकरियों में जगह दी जाएगी.
बता दें कि मुंबई की दही हांडी उत्सव समन्वय समिति (डीएचयूएसएस) ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर दही हांडी को एक साहसिक खेल का दर्जा देने का अनुरोध किया था. जिसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने अब दही हांडी को साहसी खेल का दर्जा देने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में खेल श्रेणी के तहत 'दही-हांडी' को मान्यता दी जाएगी. 'प्रो-दही-हांडी' पेश किया जाएगा और गोविदांओं को खेल श्रेणी के तहत नौकरी मिलेगी. हम सभी 'गोविंदा' के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेंगे.
मृतक गोविंदाओं को मिलेंगे 10 लाख रुपये
सीएम शिंदे ने कहा प्रशासन ने निर्णय लिया है कि चूंकि कल शुक्रवार को ही यह उत्सव है तो अभी बीमा प्रक्रिया तुरंत नहीं हो सकती. जिसके लिए किसी तरह की दुर्घटना घटी तो मृतक को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को साढ़े 7 लाख और जो घायल होंगे उन्हें 5 लाख रूपए देने का निर्णय लिया गया है.
रंगबिरंगी पोशाक पहने गोविंदा फोड़ते हैं मटकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र ठाणे में शुक्रवार को शिवसेना के उनकी अगुवाई वाले गुट और उद्धव ठाकरे के गुट की ओर से दही हांडी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोनों के समर्थक शक्ति प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. दोनों पक्षों के समर्थक दही हांडी के लिए अधिक से अधिक भीड़ आकर्षित करने में जुटे हैं. दही हांडी जन्माष्टमी उत्सव का हिस्सा है, जिसमें हवा में लटके छाछ से भरे मिट्टी के बर्तन तक पहुंचने की कोशिश की जाती है. रंगबिरंगी पोशाक पहने गोविंदा इसके लिए मानव पिरामिड बनाते हैं, इस पिरामिड पर चढ़ कर एक युवक मटकी फोड़ता है.
Thane News: ठाणे में ढाई करोड़ रुपये के हाथीदांत जब्त, तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार