महाराष्ट्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने ADG, IG रैंक के 10 IPS अधिकारियों का किया तबादला
Administrative Reshuffle in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने एडीजी, आईजी रैंक के 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग की ओर से ये आदेश जारी किया गया है.
![महाराष्ट्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने ADG, IG रैंक के 10 IPS अधिकारियों का किया तबादला Maharashtra Government has transferred 10 IPS officers of ADG IG rank महाराष्ट्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने ADG, IG रैंक के 10 IPS अधिकारियों का किया तबादला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/e2c8f1626aea4bfd6382715c7bb629061720498046134359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Officers Transferred: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रैंक के 10 अधिकारियों का तबादला किया.
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एडीजी सुनील रामानंद को एडीजी (योजना और समन्वय) के तौर पर महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय में, प्रवीण सालुंके को एडीजी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), सुरेश मेक्ला को एडीजी हाईवे पुलिस, दीपक पांडे को एडीजी (पुलिस संचार, आईटी और मोटर परिवहन) के तौर पर, जबकि अमिताभ गुप्ता को एडीजी (विशेष अभियान) बनाया गया है.
ट्रांसफर की लिस्ट
आदेश के अनुसार, आईजी सुहास वारके को आईजी (महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार की रोकथाम) के रूप में ट्रांसफर किया गया है. रंजन कुमार शर्मा को पुणे शहर का संयुक्त पुलिस आयुक्त और डी के पाटिल भुजबल को नागपुर रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है.
हाल ही में छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार की जगह रिक्त संयुक्त आयुक्त पद पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) रंजन कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है.
जेल विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और विशेष महानिरीक्षक अमिताभ गुप्ता को ट्रांसफर कर मुंबई विशेष कार्य बल का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. पुलिस दूरसंचार, आईटी विभाग, परिवहन विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील रामानंद को मुंबई योजना और समन्वय विभाग का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
विशेष कार्य बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रवीण सालुंके को रेलवे पुलिस बल का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. विधिक माप विज्ञान विभाग के नियंत्रक सुरेशकुमार मेखला को यातायात विभाग का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
दीपक पांडे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महिला और बाल अत्याचार निवारण विभाग को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार, आईटी विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. सुहास वारके, विशेष पुलिस महानिरीक्षक, को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महिला और बाल अत्याचार निवारण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. अश्वथी दोरजे, संयुक्त पुलिस आयुक्त, नागपुर को विशेष पुलिस महानिरीक्षक, नागरिक अधिकार संरक्षण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है.
छेरिंग दोरजे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक, नागपुर रेंज को विशेष पुलिस महानिरीक्षक, कानून और व्यवस्था विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. दिलीप भुजबल-पाटिल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक, राज्य अपराध जांच विभाग को विशेष पुलिस महानिरीक्षक, नागपुर रेंज के पद पर नियुक्त किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)