Maharashtra School Closed: महाराष्ट्र में तीसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने अब स्कूलों को खोलने के फैसले को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. ये फैसला रविवार को राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बातें
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को बताया कि राज्य में काफी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. नए पाए गए कोरोना संक्रमितों में से 86 से 87 फीसदी को होम क्ववारंटाइन में रखा गया है. हालांकि उनमें हल्के या मध्यम कोरोना के लक्ष्ण मिले हैं. उन्होंने कहा कि लोगों से स्कूल खोलने को लेकर विभिन्न तरह की राय मिल रही थी. लेकिन राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक के दौरान स्कूलों को बंद रखने का ही निर्णय किया है. बच्चों के पैरेंटस से इस मामले पर राय ली गई है. वे बच्चों को स्कूल भेंजने से साफ मना कर रहे है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बच्चों में इंफेक्शन और हास्पिटल में भर्ती होने की स्थिति सामान्य है.
वैक्सीनेशन पर कही ये बात
बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट की एंट्री के बाद से कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2.65 लाख पहुंच गई है. इसकी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने पर ये फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने वैक्सीनेशन के एक साल पूरे होने पर स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि राज्य में 90 फीसदी पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं 62 फीसदी पात्र आबादी को वैक्सीने की दूसरी डोज भी लगी गई है. राज्य में 42 फीसदी 15 से 18 के युवाओं को टीका लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-