Maharashtra: MNS चीफ को मिल रही धमकियों पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाई
राज ठाकरे को लाउडस्पीकर विवाद के बाद मिल रही धमकियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा में 2 पुलिसकर्मी बढ़ा दिए हैं.
Raj Thackeray Security: मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लाउडस्पीकर विवाद के बाद मिल रही धमकियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. दो दिन पहले ही राज ठाकरे को धमकियों से भरा लेटर मिला था. जिसके बाद एमएनस नता बाला नांदगांवकर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील से मुलाकात की थी और चिंता जाहिर की थी. इसके मांग के ऊपर ही राज्य सरकार ने कदम उठाते हुए राज्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने पुलिसकर्मी की संख्या बढ़ा दी है. राज ठाकरे को पहले की तरह Y+ सुरक्षा दी गई है पर अब इसमें एक अतिरिक्त पुलिसकर्मी और एक पुलिस अधिकारी को उनकी सुरक्षा में शामिल किया गया है.
मनसे नेता ने की थी सुरक्षा बढ़ाने की मांग
MNS चीफ राज ठाकरे को जान से मारने की धमकी मिली है. राज ठाकरे को यह धमकी फोन पर मिली है. फोन पर मिली इस धमकी के बाद मनसे के नेता बाला नादगावकर ने प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिस से मुलाकात की और राज ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में आंदोलन छेड़ रखा है.
उद्धव सरकार पर बोला था हमला
राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए ओपन लेटर लिखा है. इस लेटर में राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया है. राज ठाकरे ने अपने इस लेटर में उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए लिखा है कि ‘सत्ता हमेशा के लिए नहीं रहती है, हमारी सहनशीलता का इम्तिहान न ले, हमें इसका जवाब देना आता है’.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: ठाणे में 5 करोड़ रुपये की बिजली चोरी, पिता-पुत्र की जोड़ी गिरफ्तार, ऐसे करते थे कारनामा