Maharashtra Corona Update: ओमिक्रॉन पर अलर्ट मोड में महाराष्ट्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए ये आदेश
Corona Omicron: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने अफसरों से कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने और संक्रमण का पता लगाकर टीकाकरण करने को कहा है.
Corona Omicron: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा है कि चीन में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए ओमिक्रॉन को जिम्मेदार माना जा रहा है. हालांकि, ओमिक्रॉन के नए उपस्वरूप का एक भी मामला अब तक महाराष्ट्र में सामने नहीं आया है. जिन देशों में इसके मामले सामने आये हैं, वहां से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर ‘थर्मल’ जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र में सामने नहीं आये बीएफ-7 के मामले
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और संक्रमण का पता लगाकर टीकाकरण करने को कहा है. ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ-7 के अब तक तीन मामले देश में सामने आये हैं, जो चीन में वर्तमान में कोविड के मामलों में अचानक तेजी से हुई वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं। इन तीन मामलों में दो गुजरात और एक ओडिशा से है.
किसी को घबराने की जरूरत नहीं
सूरत नगर आयुक्त बंचनिधि पाणि ने बताया कि अमेरिका की यात्रा करने वाली एक महिला को वडोदरा में 18 नवंबर को BF-7 वैरिएंट पॉजिटिव पाया गया था। होम आइसोलेशन के बाद वह ठीक हो गई. अब उनकी स्थिति सामान्य है. घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सतर्क रहने की जरूरत
वहीं राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि चीन से जिस तरह की तस्वीर सामने निकल कर आ रही है उसको देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है. जो वैरीएंट है बेहद खतरनाक है संक्रमण तेजी से फैलता है. लिहाजा काफी सतर्क रहने की जरूरत है .केंद्र सरकार द्वारा जो एडवाइजरी जारी की जा रही है उसका पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार भी आज कोरोना के मद्देनजर बैठक कर रही है. यह स्वागत करने वाला फैसला है.
बता दें कि विश्व में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया एक दिन पहले कोविड को लेकर सभी को अलर्ट रहने को कहा था. बैठक के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते सब वैरिएंट्स पर नजर रखने के लिए निगरानी की जरूरत है. इससे पहले जुलाई, सितंबर और नवंबर में भारत में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF-7 के मामले सामने आये थे- अभी तक कुल चार मामले दर्ज किए गए हैं। तीन गुजरात से और एक भुवनेश्वर, ओडिशा में मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: इस्लाम जिमखाना इमामों को सिखाएगी अंग्रेजी, पाठ्यक्रम को लेकर उलेमाओं से चर्चा