Maharashtra News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद  (Aurangabad News)और उस्मानाबाद (Osmanabad News) जिलों के नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव करने के संबंध में अधिसूचना जारी की है.


राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ महीने पहले मांगे गए सुझावों और आपत्तियों पर विचार किया गया है तथा उप-मंडल, गांव, तालुका एवं जिला स्तर पर नाम बदलने का निर्णय लिया गया है.


MVA सरकार में हुआ था फैसला
औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने का फैसला पूर्ववर्ती महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में लिया गया था. इस बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 29 जून 2022 को इस्तीफा देने से ठीक पहले उनकी अध्यक्षता में हुई थी.


Maharashtra Politics: औरंगाबाद में सरकार की कैबिनेट बैठक पर शिवसेना का बड़ा हमला, कहा- यह राजसी ठाठ-बाट...


बहरहाल, इसके एक दिन बाद शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इन जिलों का नाम बदलने का ठाकरे सरकार का फैसला अवैध है, क्योंकि राज्यपाल ने उन्हें राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया था.


क्या हैं नए नाम?
शिंदे नीत कैबिनेट ने पिछले साल जुलाई में औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.


एमवीए सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया गया, लेकिन शिंदे सरकार ने इसके आगे ‘छत्रपति’ भी जोड़ दिया.


सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
वहीं, छत्रपति संभाजी नगर में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "पूरी दुनिया जी-20 के लिए आई और इन सभी लोगों को भारत लाने का चमत्कार पीएम मोदी ने किया. आगे उन्होने कहा कि हमारा देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. बतादें कि, भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश है. यह हमारे वैज्ञानिकों द्वारा किया गया था और पीएम मोदी ने इसके लिए प्रेरणा दी थी. 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करना प्रधानमंत्री का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश का लक्ष्य एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है."