IIT Bombay Bharti 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) ने विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (IIT Bombay Recruitment 2022) के माध्यम से तकनीकी अधिकारी (IIT Bombay Technical Officer) और जूनियर मैकेनिक (IIT Bombay Junior Mechanic) के कुल दस पद भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने और इनके बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आईआईटी बॉम्बे, पवई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईआईटी बॉम्बे की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – iitb.ac.in संस्थान के करियर और स्टाफ रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर इन पदों के बारे में जानकारी पाई जा सकती है.


वैकेंसी विवरण –


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईआटी बॉम्बे के टेक्निकल ऑफिसर के दो पद भरे जाएंगे. इसके साथ ही जूनियर मैकेनिक के कुल आठ पदों पर भर्ती होगी.


इन भर्तियों के विषय में 19 से 25 मार्च 2022 के रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. वहां से भी आप इस विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं.


अन्य जरूरी जानकारियां –


आईआईटी बॉम्बे के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा के विषय में आप आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी पा सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन के सामान्य नियम भी चेक किए जा सकते हैं.


सैलरी व लास्ट डेट –


आईआईटी बॉम्बे के तकनीकी अधिकारी पद पर चयन होने पर आपको पे लेवल दस के हिसाब से महीने के 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपए तक सैलरी मिलेगी. जबकि जूनियर मैकेनिक पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी मिल सकती है.


इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 अप्रैल 2022 है. किसी भी विषय में विस्तार से जानने के लिए आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ये भी याद रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: छत्तीसगढ़ में निकले पटवारी पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई 


UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख करीब, ऐसे करें अप्लाई