Maharashtra Politics: उद्धव का इस्तीफा और शिंदे का सीएम बनना, 2022 की वो घटनाएं जिनसे गर्म रहा प्रदेश की राजनीति का पारा
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में एमवीए सरकार के गिरने और उसके बाद के घटनाक्रम के चलते पूरे साल प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा रहा. जानिए साल 2022 में महाराष्ट्र की राजनीति में क्या-क्या हुआ.
![Maharashtra Politics: उद्धव का इस्तीफा और शिंदे का सीएम बनना, 2022 की वो घटनाएं जिनसे गर्म रहा प्रदेश की राजनीति का पारा Maharashtra government Mahavikas Aghadi Uddhav Thackeray Eknath Shinde Politics Highlight of year 2022 Maharashtra Politics: उद्धव का इस्तीफा और शिंदे का सीएम बनना, 2022 की वो घटनाएं जिनसे गर्म रहा प्रदेश की राजनीति का पारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/33eda07063715bf557783feae2a8d4941672406276377359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maha Vikas Aghadi: महाविकास आघाड़ी (एमवीए) का प्रयोग 2022 में नाटकीय तौर पर विफल होने के बाद उद्धव ठाकरे के राजनीतिक भविष्य पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है, खास कर ऐसे वक्त में जब खुद उनकी पार्टी शिवसेना दो फाड़ हो गई. एमवीए सरकार के गिरने और उसके बाद के घटनाक्रम के चलते पूरे साल प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा रहा. महाराष्ट्र में 1977-78 तक और फिर बाद में 1990 के दशक की शुरुआत में कांग्रेस का शासन रहा और उसके बाद ‘आघाड़ी’ (कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन मोर्चा) और ‘युति’ (शिवसेना व भारतीय जनता पार्टी) की गठबंधन राजनीति सत्ता में रही.
महाराष्ट्र में फेरबदल
शिवसेना में उथल-पुथल के परिणामस्वरूप एमवीए सरकार का पतन राज्य के राजनीतिक इतिहास में इस तरह का दूसरा उदाहरण था. इससे पहले 1978 में एक मंत्री के रूप में शरद पवार ने एक विद्रोह का नेतृत्व किया और वसंतदादा पाटिल सरकार को गिरा कर, 38 साल की उम्र में मुख्यमंत्री बने.गठबंधन राजनीति के युग ने इस साल एक अभूतपूर्व मोड़ लिया जब एकनाथ शिंदे शिवसेना के 39 बागी विधायकों के साथ गठजोड़ से बाहर चले गए और मूल शिवसेना होने का दावा किया. 288 विधायक और 48 लोकसभा सदस्यों वाले राज्य में राजनीतिक स्थिति पहले कभी इतनी जटिल नहीं रही.
इस गुबार के 2023 में होने वाले बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) सहित नगर और स्थानीय निकायों के चुनावों के बाद थमने की उम्मीद है. जब तक सर्वोच्च न्यायालय और भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) राजनीतिक दल-बदल को रोकने के लिए बनाई गई संविधान की 10वीं अनुसूची की व्याख्या पर एक निश्चित रुख नहीं अपनाते तब तक कोई स्पष्टता आने की उम्मीद नहीं है.
शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ठाकरे के नेतृत्व वाले ढाई साल पुराने गठबंधन की मुश्किलें तब शुरू हुईं जब 21 जून को शिंदे व उनके समर्थक तथा पूर्व में एमवीए का साथ देने वाले कुछ निर्दलीय विधायक बीजेपी शासित गुजरात के सूरत चले गए. वहां से वे एक अन्य बीजेपी शासित राज्य असम के गुवाहाटी पहुंच गए.
सदन में शक्ति परीक्षण
सदन में शक्ति परीक्षण से पहले उद्धव ठाकरे ने 29 जून को इस्तीफा दे दिया. अगले दिन शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस बात की व्यापक उम्मीद थी कि फडणवीस फिर मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन उन्होंने घोषणा की कि वह नई सरकार से बाहर रहेंगे जिसका नेतृत्व शिंदे करेंगे. लेकिन बीजेपी आलाकमान ने सार्वजनिक तौर पर फडणवीस को उप मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में शामिल होने का आदेश दिया.
एमवीए की मुश्किलें 10 जून को बढ़ने लगी थीं, जब बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में छह में से तीन सीटों पर जीत हासिल की और शिवसेना का एक उम्मीदवार हार गया. 20 जून को विधान परिषद चुनावों में 10 सीटों में से शिवसेना और उसके सहयोगियों को छह सीटें जीतने की उम्मीद थी लेकिन उसे पांच सीटें मिली हालांकि एमवीए से ‘क्रॉस-वोटिंग’ के कारण बीजेपी को भी समान संख्या में सीटें मिलीं.
परिषद के चुनाव परिणाम के तुरंत बाद शिंदे और सेना के कुछ विधायक संपर्क से दूर हो गए और बाद में सूरत के एक होटल में पाए गए. शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया और उच्चतम न्यायालय में एक अयोग्यता याचिका दायर की गई. शिंदे ने इस कदम को चुनौती दी. दोनों गुटों में जारी खींचतान के बीच ईसीआई ने शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ और पार्टी के नाम ‘शिवसेना’ के उपयोग पर रोक लगा दी.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
शिंदे के खिलाफ कार्रवाई के बाद बागी विधायकों ने उन्हें सदन में पार्टी विधायक दल का नेता घोषित कर दिया. ठाकरे गुट ने तब बागी विधायकों के खिलाफ याचिका दायर की और मांग की कि विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल शिंदे खेमे के 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करें. जिरवाल ने कानूनी राय के लिए महाधिवक्ता से मिलने से पहले शिवसेना नेताओं से मुलाकात की. 16 विधायकों की अयोग्यता याचिका के खिलाफ शिंदे ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया.
अविश्वास प्रस्ताव की मांग
फडणवीस ने 28 जून को भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर ठाकरे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की. कोश्यारी ने 29 जून को विश्वास मत के लिये आदेश देते हुए सरकार को 30 जून तक बहुमत साबित करने को कहा. शिवसेना ने इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया लेकिन न्यायालय ने उसी दिन अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ याचिका खारिज कर दी. इसके कुछ घंटों बाद ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया.
राउत का जेल जाना
राज्य के राजनीतिक संकट से जुड़ी याचिकाओं पर न्यायालय 13 जनवरी को सुनवाई करेगा. जो अन्य घटनाक्रम इस साल राज्य में सुर्खियों में रहे उनमें राकांपा नेता नवाब मलिक की फरवरी में और शिवसेना नेता संजय राउत की जुलाई में धनशोधन के आरोपों में गिरफ्तारी शामिल है. करीब 100 दिनों तक जेल में रहने के बाद राउत को जमानत मिल गई.
जबकि नवाब मलिक अब भी जेल में हैं. उनके पार्टी सहयोगी और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अनिल देशमुख करीब 13 महीनों तक जेल में रहने के बाद 28 दिसंबर को जमानत पर रिहा किए गए.
करीब छह महीने बाद भी शिंदे सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किया है. राज्य मंत्रियों की नियुक्ति अभी बाकी है. मुख्यमंत्री को मिलाकर इस समय कुल 18 कैबिनेट मंत्री हैं. विपक्ष का दावा है कि बड़े पैमाने पर अशांति के कारण मंत्रिमंडल विस्तार लंबित है और सरकार गिर सकती है. साल की एक और खास बात यह थी कि मुंबई पुलिस ने ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी. पार्टी ने राहत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.
कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद
तनाव तब बढ़ गया जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कथित तौर पर ट्वीट के माध्यम से सांगली और सोलापुर के गांवों पर दावा किया और घोषणा की कि उनकी सरकार महाराष्ट्र को अपने क्षेत्र की एक इंच जमीन भी नहीं देगी. जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में दो राज्य सरकारों के बीच मध्यस्थता की तो कर्नाटक ने दावा किया कि जिस ट्विटर अकाउंट से संदेश भेजे गए थे वह फर्जी था. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश किया और 14 दिनों में राज्य के पांच जिलों से होकर गुजरी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)