Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के साथ-साथ अगले गणतंत्र दिवस और अगले साल 15 अगस्त को, कुल 214 दोषियों को रिहा करने के लिए तैयार है. अतिरिक्त डीजी (जेल) सुनील रामानंद ने कहा, "हमने राज्य की विभिन्न जेलों से 214 दोषियों को रिहा करने का फैसला किया है." गृह विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्यपाल के औपचारिक आदेश का इंतजार है. दोषियों को तीन अवसरों पर रिहा किया जाएगा, जिसमें पहला 15 अगस्त को, दूसरा 26 जनवरी, 2023 को और तीसरा अगले साल 15 अगस्त को.


यह केंद्र सरकार के कुछ श्रेणियों के कैदियों को विशेष छूट देने और उन्हें तीन चरणों में रिहा करने के निर्देशों के अनुसार है. जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, 15 अगस्त 2022, (स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ), 26 जनवरी, 2023, (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त, 2023 को ये दोषी रिहा किए जाएंगे. वर्तमान में, महाराष्ट्र में लगभग 43,000 विचाराधीन और 6,000 के करीब दोषी अपराधी हैं.


Maharashtra में महीने भर बाद भी कैबिनेट विस्तार नहीं होने से सियासत तेज, अजित पवार ने कह दी ये बात


क्या है आजादी का अमृत महोत्सव


बता दें कि भारत इस साल 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने के लिए तैयार है. भारत सरकार आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम मना रही है. ये देश (India) के लोगों को समर्पित है. जैसा की हर देशवासी को मालूम है कि भारत (India) 1858 से 1947 तक ब्रिटिश शासन के अधीन था. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1757 से 1857 तक भारत पर शासन किया था. 15 अगस्त 1947 को हिंदुस्तान ने 200 साल के ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी हासिल की. स्वतंत्रता सेनानी के विशाल साहस और बलिदान ने 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया. वहीं, आजादी के 75 साल पूरे होने में बस कुछ ही दिन बाकी है.


Mumbai: संजय राउत की पत्नी से 10 घंटे तक ईडी ने की पूछताछ, उन पर बैंक खाते में 1.08 करोड़ प्राप्त करने का आरोप